अपडेटेड 29 March 2025 at 09:54 IST

‘मेरी नजर में तुम अहम सफलताएं या गलतियां नहीं ’, बेटे रेहान के 19वें बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने लिखा नोट

Hrithik Roshan: एक्टर ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19वें बर्थडे पर एक प्यारा सा नोट लिखा है।

Bollywood actor Hrithik Roshan and his son Hrehaan
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनके बेटे रिहान | Image: IANS

Hrithik Roshan wrote a note on son Rehan's birthday: मुंबई, 29 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने शनिवार को अपने बेटे रिहान के 19 साल पूरे होने पर एक प्यारा सा नोट लिखा है। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता और गलतियों से उनका महत्व कम नहीं हो सकता।

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर रेहान की एक तस्वीर पोस्ट की। सुजैन खान और ऋतिक की पहली संतान रेहान का जन्म 2006 में हुआ था।

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "मैं तुमसे प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कि तुम इतने अद्भुत हो, जो कि तुम हर तरह से हो, बल्कि इसलिए कि तुम अस्तित्व में हो। मैंने अपने जीवन में कई लोगों से मुलाकात की है। मैं तुमसे ज्यादा दिलचस्प इंसान से कभी नहीं मिला।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे, जैसे-जैसे तुम वास्तविक दुनिया में अपना अगला कदम बढ़ाओगे, जान लो कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा जिसकी वजह से मेरा प्यार तुम्हारे लिए कम हो जाएगा। सफलता और गलतियों से मेरी नजर में तुम्हारा महत्व कम नहीं हो सकता।"

Advertisement

ऋतिक ने कहा, "तो आगे बढ़ो और पूरी तरह से त्याग, सहजता के साथ खुद को पहचानो, तुम्हारी गहराई तुम्हें बहुत दूर और ऊंचाई पर ले जाएगी। 19वें जन्मदिन की शुभकामनाएं रेहान।"

ऋतिक और सुजैन खान ने चार साल तक डेटिंग करने के बाद दिसंबर 2000 में शादी की थी। उन्होंने 2006 में अपने बड़े बेटे रेहान और 2008 में अपने छोटे बेटे रिधान का स्वागत किया। दंपति ने 2014 में अलग होने का फैसला किया, हालांकि, वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों के साथ दिखते हैं।

Advertisement

ऋतिक के करियर की बात करें तो वे फिल्म 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और इसके साथ ही अपने पिता राकेश रोशन से इस फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे।

भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त के डेवलपमेंट की पुष्टि राकेश रोशन ने की है, जिन्होंने फ्रेंचाइजी के पहले 3 भागों का निर्देशन किया है।

फिल्म को यश राज फिल्म्स और राकेश रोशन मिलकर बना रहे हैं। ऋतिक इस फिल्म में डायरेक्शन और एक्टिंग, दोनों करेंगे।

राकेश रोशन ने कहा था, "मैं कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही मेरे साथ इस फिल्म को जीया, महसूस किया और इसके सपने देखे हैं। ऋतिक के पास कृष के सफर को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट विजन है।"

फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि, जरूर करें माता के इस खास सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 29 March 2025 at 09:54 IST