अपडेटेड 10 February 2025 at 23:40 IST

अगर कुछ हो जाता तो मैं चाहता था कि तैमूर मेरे साथ हो: सैफ अली खान

सैफ अली खान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके बेटे तैमूर ने उनके साथ अस्पताल जाने का फैसला क्यों किया?

Saif Ali Khan discharged from hospital
Saif Ali Khan discharged from hospital | Image: Saif Ali Khan discharged from hospital

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि 16 जनवरी को उनके घर में उन पर हुए जानलेवा चाकू हमले के बाद उनके आठ साल के बेटे तैमूर ने देर रात उनके साथ अस्पताल जाने का फैसला क्यों किया?

अभिनेता ने कहा कि घटना के बाद उनके दिमाग में बहुत सारे विचार आ रहे थे और वह चाहते थे कि अगर खुदा न करे, कुछ हुआ तो उनका बेटा उनके साथ रहे।

सैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में कहा, "वह (तैमूर) पूरी तरह से शांत था। उसने कहा, 'मैं आपके साथ आ रहा हूं।' उस वक्त मैं सिर्फ उसे देखकर सुकून महसूस कर रहा था और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था।"

सैफ ने आगे कहा, "मेरी पत्नी (करीना कपूर) ने उसे मेरे साथ भेजा, यह जानते हुए कि वह मेरे लिए क्या कर सकता है। शायद... उस समय, यह सही फैसला था। मुझे अच्छा लगा और मैंने यह भी सोचा कि अगर, खुदा न करे, कुछ होता भी है तो मैं चाहूंगा कि वह (तैमूर) मेरे साथ हो और वह भी वहां रहना चाहता था।"

Advertisement

अभिनेता ने बताया कि हमले के बाद से उन्हें चलने और ज्यादा देर तक खड़े रहने में कठिनाई होती है, लेकिन हर दिन उनकी हालत में सुधार हो रहा है। सैफ ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: नेतृत्व के पाठ से लेकर परीक्षा बनाम ज्ञान तक, PM की ‘कक्षा’ में छात्रों को मिले खास मंत्र
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 23:40 IST