अपडेटेड 13 October 2024 at 22:03 IST

'सिंघम अगेन’ देखूंगा, उम्मीद करता हूं कि दर्शक ‘भूल भुलैया 3’ भी देखेंगे', बोले कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों के सिनेमा घरों में अच्छा कारोबार करने की ‘‘काफी अच्छी संभावना’’ है।

Vidya Balan and Kartik Aaryan at Bhool Bhulaiyaa 3 prmotions
Vidya Balan and Kartik Aaryan at Bhool Bhulaiyaa 3 prmotions | Image: Varinder Chawla

Kartk Aaryan: ऐसे समय में जब सिनेमाघरों में कम फिल्में ही रिलीज हो रही हैं, अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रविवार को कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ दोनों के सिनेमा घरों में अच्छा कारोबार करने की ‘‘काफी अच्छी संभावना’’ है।

हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ और एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर एक नवंबर को रिलीज होगी। दो दिवसीय ‘इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट-14’ के एक सत्र के दौरान कार्तिक ने कहा, ‘‘दिवाली पर काफी छुट्टियां होती हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि दो फिल्में आसानी से सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। ‘सिंघम अगेन’ एक एक्शन फिल्म है, जबकि हमारी (फिल्म) एक हॉरर कॉमेडी है। एक फिल्म प्रेमी के तौर पर, मैं इसे सभी के लिए एक उत्सव के रूप में देखता हूं क्योंकि हमारे पास एक ही दिन दो विकल्प हैं।’’

'मुझे लगता है कि दर्शक दोनों फिल्मों का बेसब्री…'

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे फिल्म उद्योग में एक दुर्लभ चीज है क्योंकि इन दिनों फिल्में कम रिलीज हो रही हैं। मुझे लगता है कि दर्शक दोनों (फिल्म) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’ अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी हैं।

‘सिंघम अगेन’ में दिखेंगे ये सितारे

वहीं, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ को रामायण का ‘‘आधुनिक समय का रूपांतरण’’ बताया जा रहा है। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर हैं।

Advertisement

'दोनों फिल्मों के सफल होने की संभावना'

कार्तिक के अनुसार, दोनों फिल्मों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उनकी फिल्म (सिंघम अगेन) पसंद है, मैं भी इसे देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि आप हमारी फिल्म भी देखेंगे। दोनों फिल्मों के सफल होने की प्रबल संभावना है।’’

यह भी पढ़ें: 'किधर है तारा?',बेटी पर खूब प्यार लुटाते थे बाबा सिद्दीकी, हत्या से टूटीं एक्ट्रेस; नहीं थम रहे आंसू

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 22:03 IST