अपडेटेड 6 January 2025 at 13:12 IST
'मैं ही कैबिनेट हूं...', Emergency का ट्रेलर रिलीज, इंदिरा गांधी के रोल में सत्ता चलाती Kangana Ranaut ने जीता दिल
Emergency Trailer: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में कंगना रनौत की धमाकेदार परफॉर्मेंस हर किसी का दिल जीत रही
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Emergency Trailer: कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में कंगना रनौत की धमाकेदार परफॉर्मेंस हर किसी का दिल जीत रही है।
सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन के लिए तमाम मुश्किलों का सामने करने के बाद अब फिल्म धमाल मचाने के लिए तैयार है। आज से ठीक 10 दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इससे पहले 1 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर ने रोंगटे खड़े कर दिए। फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं।
'इंदिरा इज इंडिया…' ट्रेलर में कंगना का धांसू किरदार
पहले ट्रेलर के मुकाबले नए ट्रेलर में और भी ज्यादा इंटेंसिटी और राजनीतिक दमखम दिखाया गया है। ट्रेलर में 1975 के उथल-पुथल भरे दिनों और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की घोषणा 'इंदिरा इज इंडिया' को दिखाया गया है।
इंदिरा गांधी के रोल में कंगना ने जीता दिल
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है। ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है जिसमें वह जेल में बैठे प्रधानमंत्री के लिए एक पत्र लिखते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत PMO ऑफिस में बैठी नजर आती हैं। फिर वो कहती हैं कि 'मैं ही कैबिनेट हूं राष्ट्रपति जी... इसी के साथ दनादन गोलियों की आवाज जनता और पुलिस के बीच की झड़प दिखाई गई है जो साल 1971 के युद्ध के ऐलान की झलक है।
Advertisement
ट्रेलर में दिखी ये झलकियां
ट्रेलर में आगे दिलेर इंडियन आर्मी की झलकियां भी हैं जिसने दुश्मनों को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ थी। इसके अलावा मिलिंद सोमन ट्रेलर में सैम मानेकशॉ की भूमिका में काफी उम्दा लग रहे हैं।
'भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय'
कंगना ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘1975, आपातकाल- भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय। इंदिरा: भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनके आपातकाल ने इसे अराजकता में डुबो दिया।’
Advertisement
17 जनवरी को रिलीज होगी इमरजेंसी
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। 'इमरजेंसी' देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इसमें इंदिरा गांधी सरकार में लगाए गए आपातकाल को दिखाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में दिख रही हैं। खास बात ये है कि कंगना ने खुद फिल्म का निर्देशन किया है।
फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भूमिका में हैं। इसके अलावा सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी अहम रोल में हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 12:09 IST