sb.scorecardresearch

Published 17:28 IST, August 26th 2024

'अगर मुझे मौका दिया गया तो...' शेफाली शाह ने जताई तेलुगू फिल्मों में काम करने की इच्छा, ये है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने तेलुगू फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि तेलुगू फिल्मों की कहानी में कला के साथ भव्यता का मिश्रण होता है।

Follow: Google News Icon
  • share
Shefali Shah
Shefali Shah | Image: IANS

Shefali Shah: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने तेलुगू फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि तेलुगू फिल्मों की कहानी में कला के साथ भव्यता का मिश्रण होता है। शेफाली ने सोमवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तेलुगू सिनेमा के बारे में बताया कि उन्हें तेलुगू फिल्में बहुत पसंद हैं। उन्होंने कहा: "मैं तेलुगू सिनेमा को बहुत पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि उनमें कहानी बताने की कला के साथ भव्यता का मिश्रण होता। ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘कलकी 2898’ या ‘सीता रामम’ ये सचमुच खुबसूरत फिल्में हैं। अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगी।"

शेफाली के अपने आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वे अभिनेता जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी के साथ 'हिसाब' में दिखाई देंगी। इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है। बता दें बीते 1 जुलाई को सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की घोषणा की थी। साथ ही प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर को शेयर किया था।

उन्होंने लिखा था- “आज, हम जीवन में भावनाओं और जुनून को स्क्रीन पर दिखाने की यात्रा पर निकल पड़े हैं, जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ‘हिसाब’ की शुरुआत सनशाइन पिक्चर्स के साथ।” बता दें कि शेफाली शाह ने साल 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' के साथ अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। इसके बाद वे 'सत्या', 'मोहब्बतें', 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम', 'गांधी, माई फादर', 'कमांडो 2: द ब्लैक मनी ट्रेल', 'जलसा', 'डार्लिंग्स' और 'थ्री ऑफ अस' जैसी फिल्मों में नजर आईं।

एक्ट्रेस शेफाली शाह के पति विपुल अमृतलाल शाह की गिनती बॉलीवुड के नामी डायरेक्टरों में होती है। उन्होंने 'एक महल हो सपनों का' टीवी सीरियल से अपना करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने गुजराती फिल्म 'दरिया छोरू' का निर्देशन किया। उन्होंने 2002 में आई फिल्म 'आंखें' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम', 'नमस्ते लंदन', 'सिंह इज़ किंग' और 'लंदन ड्रीम्स' जैसी फिल्में बनाईं। 

यह भी पढ़ें… कैंसर जूझ रही हिना खान को सताई इस जगह की याद

Updated 17:28 IST, August 26th 2024