अपडेटेड 8 May 2024 at 13:27 IST
‘जॉली एलएलबी 3’ में पुष्पा पांडे के रूप में फिर से दिखेंगी हुमा कुरैशी
Huma Qureshi: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ‘जॉली एलएलबी 3’ में पुष्पा पांडे के रूप में फिर से नजर आएंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Huma Qureshi: अभिनेत्री हुमा कुरैशी अदालती हास-परिहास पर आधारित फिल्म 'जॉली एलएलबी' शृंखला की तीसरी फिल्म में पुष्पा पांडे की अपनी भूमिका को दोहराने वाली हैं।
हाल में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग शुरु की है। वारसी ने साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में जगदीश त्यागी उर्फ जॉली और अक्षय ने 2017 में आई इस कड़ी की दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2' में जगदीश्वर मिश्रा का किरदार निभाया था।
'जॉली एलएलबी 2' में हुमा कुरैशी ने जगदीश्वर मिश्रा की पत्नी पुष्पा पांडे का किरदार अदा किया था।
मंगलवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर 'पुष्पा पांडे इज बैक' का कैप्शन लिखकर अभिनेत्री ने यह जानकारी दी।
Advertisement
अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म के पिछले दो भागों में जस्टिस सुन्दरलाल त्रिपाठी का किरदार अदा करने वाले सौरभ शुक्ला फिल्म के तीसरे भाग में भी नजर आने वाले है। 'जॉली एलएलबी 3' के निर्देशक सुभाष कपूर हैं और इसका निर्माण स्टार स्टूडियोज तथा कांगड़ा टॉकीज कर रहे हैं।
कुरैशी को हाल ही में 'तरला' फिल्म के साथ-साथ उनकी हिट सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीज़न में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'पूजा मेरी जान' है, जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 13:27 IST