अपडेटेड 15 February 2024 at 18:27 IST

'वापस आ रहा है कबीर', ऋतिक रोशन की War 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

War 2 Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Follow : Google News Icon  
War 2 Hrithik Roshan
वॉर 2 की शूटिंग पर अपडेट | Image: Social Media

War 2 Shooting: ऋतिक रोशन की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'फाइटर' ने थिएटर्स में धमाल मचा रखा है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अबतक बॉक्स ऑफिस पर टिकी है। फिल्म में ऋतिक रोशन के दमदार एक्शन को काफी पसंद किया गया। इसके बाद अब हर किसी को इंतजार एक्टर की वॉर 2 का है।

फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं। दोनों को पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

अगले हफ्ते वॉर की शूटिंग होगी शुरू

इस बीच वॉर 2 की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो फैंस को यकीनन खुश कर देगा। खबर है कि फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ऋतिक रोशन की वॉर 2 की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 23 फरवरी तक ऋतिक शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हो सकते हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले ही फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए। वो इस पर लगातार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

जानें कब रिलीज होगी वॉर 2?

वॉर को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म को कुछ इस तरह से बनाया जा रहा है कि यह इंट्रोडक्ट्री सीक्वेंस एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन दो हफ्ते ऐसे सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। इस बार मेकर्स की तैयारी पहले ही फ्रेम से जबरदस्त एडवेंचर कराने की हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी को अगले साल यानी 2025 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है।

साल 2019 में आई वॉर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की थीं। बताया जा रहा है कि वॉर में जूनियर एनटीआर विलेन के रोल निभाएंगे। वह फिल्म में ऋतिक रोशन से पंगा लेते नजर आ सकते हैं।

Advertisement

ऋतिक की पोस्ट से चिंता में फैंस

बता दें कि इससे पहले ऋतिक ने बीते दिन (14 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर फैंस को चौंका दिया था। इसमें ऋतिक को बैसाखी के सहारे मिरर सेल्फी लेते देखा गया। एक्टर ने बताया था कि उनकी मांसपेशियां खींच गई है। उनकी इस पोस्ट ने फैंस को चिंता में डाल दिया। हालांकि अब वॉर 2 की शूटिंग को लेकर ये बड़ा अपडेट सामने आते ही ऋतिक के चाहने वाले खुश हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Raajneeti: 'कैटरीना के रोल में कांग्रेस को दिखी सोनिया गांधी की झलक', प्रकाश झा ने खोला बड़ा राज

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 18:23 IST