अपडेटेड 31 January 2024 at 12:25 IST
Fighter को मिली आलोचना पर Hrithik Roshan ने तोड़ी चुप्पी, क्यों कही ‘लाइन क्रॉस’ करने वाली बात?
Hrithik Roshan on Fighter: जहां कुछ लोग फिल्म में दिखाए गए जवानों के जज्बे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसके लेखन पर सवाल उठाए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hrithik Roshan on Fighter: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस एरियल एक्शन फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अहम किरदार निभाया है जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिर भी कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने ‘फाइटर’ के डायलॉग्स की आलोचना की थी।
‘फाइटर’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है। फिल्म पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना के एयरस्ट्राइक पर आधारित है जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग फिल्म में दिखाए गए जवानों के जज्बे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसके लेखन पर सवाल उठाए हैं। अब इन्हीं आलोचकों को कृष फेम एक्टर ने जवाब दिया है।
‘फाइटर’ को मिली आलोचना पर बोले ऋतिक रोशन
बैंग बैंग फेम एक्टर ने फिल्म कंपैनियन से बातचीत में ‘फाइटर’ को मिली आलोचना पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा- “मैं ऐसा सोचना चाहूंगा कि मेरे फैंस और मेरी फिल्में थोड़ी ज्यादा विकसित हैं और उन्हें इस तरह की लाइनों की जरूरत नहीं होगी। तो इस भार को मैं सहन करता हूं क्योंकि एक एक्टर के रूप में, मैं कोई भी लाइन क्रॉस नहीं करता”।
एक्टर ने आगे कहा- “इसके साथ ही मैं इस बात की भी सराहना करता हूं कि सिड एक बहुत ही जिद्दी और मजबूत फिल्म निर्माता हैं। यह उनका दृढ़ विश्वास है; कभी-कभी आपको एक ऐसा इंसान दिखता है जो आपको लेकर आश्वस्त हो जाता है और उसे मना करके आपका दिल टूट जाता है जो मैं नहीं करता। लेकिन जाहिर है कि मैं इसका भार भी वहन करता हूं क्योंकि आखिरकार बड़े पर्दे पर मेरा ही चेहरा दिख रहा है”।
Advertisement
‘फाइटर’ का तेजी से गिर रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘फाइटर’ ने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, मंडे शुरू होते ही फिल्म का कलेक्शन तेजी से गिरने लगा है। 29 करोड़ रुपए से सीधा 8 करोड़ रुपए तक आ गया है।
ये भी पढ़ेंः Fighter Day 6 BO: वीकेंड के बाद क्रैश हुई Hrithik Roshan की फिल्म, छठे दिन की कमाई ने चौंकाया
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 10:04 IST