अपडेटेड 18 August 2025 at 07:08 IST
War 2 Vs Saiyaara BO Collection: तीसरे दिन धड़ाम से गिरी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2', अहान पांडे की 'सैयारा' ने दिया धोबी पछाड़
War 2 Vs Saiyaara BO Collection:'वॉर 2' फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। ऋतिक, कियारा और जूनियर एनटीआर की फिल्म अहान पांडे की 'सैयारा' से कमाई के मामले में पीछे छूट गई है। आइए जानते हैं, कौन सी फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

War 2 Vs Saiyaara BO Collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की नई फिल्म 'वॉर 2' को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। अब फिल्म के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने उसे पछाड़ दिया है। यश राज की इस फिल्म से ऋतिक की की 'वॉर 2' की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'वॉर 2' की 52 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग हुई थी। फिल्म की ओपनिंग को पहले से ही स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत के लिहाज से कुछ कमजोर मानी जा रही है। वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 57.35 करोड़ का कलेक्शन किया। दोनों दिनों में ऋतिक की फिल्म ने लगभग 109 करोड़ रुपये कमा लिए। इस मुताबिक ‘वॉर 2’ शुरुआती दो दिनों में अपने प्रीक्वल ‘वॉर’ की कमाई को पीछे छोड़ने में सफल रहा।
तीसरे दिन 'सैयारा' से कमाई में पीछे हुई ‘वॉर 2’
'वॉर 2' के तीसरे दिन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस कमाई में दूसरे दिन की तुलना में लगभग 42.6% की गिरावट देखी गई है। वहीं बात करें अनीत और अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' की, तो इस फिल्म ने अपने रिलीज के तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब दोनों फिल्मों के तीसरे दिन के कलेक्शन को देखा जाए तो, 'वॉर 2' को 'सैयारा' ने पीछे छोड़ दिया है। ऋतिक, कियारा और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने तीन दिनों में टोटल 142.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
'सैयारा' ने सेट किया रिकॉर्ड
बात फिल्म 'सैयारा' की करें तो इसे 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसके बावजूद उसने अपने रिलीज के तीसरे दिन 35.75 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसके साथ 'वॉर 2' को भी पछाड़ दिया। फिल्म ने सिर्फ 17 दिनों में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके अलावा 'सैयारा' हिंदी सिनेमा की 15वीं सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 August 2025 at 07:08 IST