अपडेटेड 19 June 2024 at 14:22 IST

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए गुड न्यूज, कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म ‘लक्ष्य’ फिर हो रही रिलीज

Lakshya Re-Release: बॉलीवुड की फेमस फिल्‍म 'लक्ष्य' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने कहा कि वह इस फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बड़े पर्दे पर वापस आने को तैयार हैं। ऋतिक ने एक्स पर फिल्‍म के कुछ यादगार पलों को शेयर किया।

Hrithik Roshan's film 'Lakshya' re-release
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ फिर होगी रिलीज | Image: IMDb

Lakshya Re-Release: बॉलीवुड की फेमस फिल्‍म 'लक्ष्य' ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने कहा कि वह इस फिल्म की उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बड़े पर्दे पर वापस आने को तैयार हैं।

ऋतिक ने एक्स पर 2004 में रिलीज हुई फिल्‍म के कुछ यादगार पलों को शेयर किया।

उन्‍होंने लिखा, ''आइए, एक ऐसी फिल्म की यात्रा को फिर से जीएं जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया। 21 जून को सिनेमाघरों में आई फिल्म 'लक्ष्य' के 20 साल पूरे होने का जश्न।''

फिल्‍म में दिखाई देने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन और एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी उसी कैप्शन के साथ वही वीडियो शेयर किया।

Advertisement

'लक्ष्य' एक युद्ध आधारित फिल्‍म है। इसका निर्देशन फरहान अख्तर और निर्माण रितेश सिधवानी ने किया है।

फिल्म में करण शेरगिल की कहानी दिखाई गई है। वह दिल्ली के एक धनी व्यापारी का बेटा है। वह बेहद ही आलसी और लक्ष्यहीन युवक है, जो बाद में भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है और एक युद्ध नायक के रूप में उभरता है।

Advertisement

पिछले कुछ वर्षों में इस फिल्‍म ने अपनी खास जगह बनाई है।

ऋतिक के अगले प्रोजेक्‍ट की बात करें तो वह 'वॉर 2' में नजर आएंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं।

बता दें कि बॉलीवुड में पुरानी फिल्‍मों को फिर से रिलीज करने का चलन चल पड़ा है। पहले भी ऐसी कई फिल्‍मों को दोबारा रिलीज किया गया है। इससे पहले शाहरुख खान के बर्थडे पर दर्शकाें के दिलों पर राज करने वाली 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज की गई थी।

जैसे ही फिल्‍म 'लक्ष्य' को दोबारा रिलीज करने की बात सामने आई, फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे।

ये भी पढ़ेंः सोनाक्षी से पहले इन 2 एक्ट्रेस को दिल दे चुके हैं जहीर इकबाल! वायरल हो गई थीं रोमांटिक तस्वीरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 14:15 IST