अपडेटेड 5 January 2026 at 10:37 IST
ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन के पिता के लिए किया इमोशनल पोस्ट, गर्लफ्रेंड सबा ने किया कमेंट
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर संजय खान और उनके परिवार के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट भी शेयर करते हुए ससुर संजय खान को जन्मदिन की बधाई दी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Hrithik Roshan Emotional Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर संजय खान ने हालही में अपना जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर उनके एक्स दामाद और एक्टर ऋतिक रोशन ने बेहद इमोशनल और दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि सुजैन खान से तलाक के बाद भी ऋतिक ने अपने एक्स ससुर को प्यार से ‘डैड’ कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ऋतिक ने शेयर की फैमिली फोटोज
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर संजय खान और उनके परिवार के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सुजैन खान की मां जरीन खान भी नजर आ रही हैं। तस्वीरों के साथ ऋतिक ने जो कैप्शन लिखा, उसने फैंस का दिल जीत लिया।
ऋतिक ने लिखा, “आज आपके जन्मदिन पर डैड, मैं आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आप हमेशा मेरी जिंदगी में इतने प्यारे और मार्गदर्शक रहे हैं। आपने मुझे हमेशा मेरी हैसियत से कहीं ज्यादा खास महसूस कराया।”
“मुझे बिना किसी शर्त के प्यार मिला”
Advertisement
ऋतिक ने आगे लिखा कि उन्होंने जिंदगी में जहां भी गए, लेकिन बिना शर्त प्यार उन्हें सिर्फ संजय खान और जरीन खान के पास ही मिला। उन्होंने वो पहला पल भी याद किया, जब संजय खान ने उनसे कहा था कि
“तुम्हारा नाम H से शुरू होता है, इसका मतलब है कि तुम महान ऊंचाइयों को छूने के लिए बने हो।”
ऋतिक ने लिखा कि उन्होंने इस बात पर भरोसा किया, क्योंकि ये शब्द उनके डैड ने कहे थे।
Advertisement
आज भी याद है संजय खान की दी हुई सीख
ऋतिक ने अपने शुरुआती एक्टिंग दिनों की एक याद भी शेयर की। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान जब वे घबराए हुए थे, तब संजय खान ने उन्हें सलाह दी थी, कहा था कि “हर शॉट से पहले खुद को समेटो, मुस्कुराओ और धीरे से कहो ‘जादुई समय’, फिर सब कुछ भूल जाओ।”
ऋतिक ने कहा कि वह आज भी इस मंत्र को फॉलो करते हैं और यह हर बार जादू की तरह काम करता है।
संजय खान की जमकर तारीफ
ऋतिक ने संजय खान के काम की भी खूब सराहना की। उन्होंने लिखा कि संजय खान ने इंटरनेट और ओटीटी के दौर से बहुत पहले ही भारतीय टेलीविजन के लिए ऊंचे मानक स्थापित किए। ‘टीपू सुल्तान’ जैसे ऐतिहासिक शो को उन्होंने रिसर्च के दम पर बनाया, जो आज भी लोगों का पसंदीदा है।
पोस्ट के अंत में ऋतिक ने लिखा, “डैड, आपने मौत को भी मात दी और आगे बढ़ते रहे। आप हमारे गाइड बने रहें, सौ साल तक। हैप्पी बर्थडे डैड। मम्मी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और आपको बहुत याद करते हैं।”
सुजैन की फैमिली से आज भी मजबूत रिश्ता
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ऋतिक रोशन आज भी अपनी एक्स-वाइफ सुजैन खान और उनके परिवार के साथ बेहद अच्छे रिश्ते साझा करते हैं। चाहे संजय खान हों, जायेद खान या फराह खान अली। ऋतिक का सभी से रिश्ता आज भी उतना ही सम्मान और प्यार भरा है।
गर्लफ्रेंड सबा आजाद का रिएक्शन
ऋतिक के इस इमोशनल पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी रिएक्शन दिया। उन्होंने रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार और सपोर्ट जाहिर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 10:37 IST