अपडेटेड 18 April 2025 at 21:35 IST

'मेरी मर्जी के बिना वो रेप…' एक सीन ने चौपट कर दिया इस टॉप हीरोइन का करियर, आज भी नहीं भूलीं वो मनहूस दिन

Ayesha Jhulka: 90 के जमाने की लीडिंग स्टार आयशा जुल्का बॉलीवुड पर राज कर रही थीं जब एक रेप सीन ने उनका करियर चौपट कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Ayesha Jhulka
Ayesha Jhulka | Image: X

Ayesha Jhulka: 90 के जमाने की लीडिंग स्टार आयशा जुल्का बॉलीवुड पर राज कर रही थीं जब एक रेप सीन ने उनका करियर चौपट कर दिया। उन्होंने 1991 में फिल्म ‘कुर्बान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘खिलाड़ी’, ‘मासूम’ और ‘कुर्बान’ जैसी फिल्मों से दौलत और शोहरत कमाई। हालांकि, फिर आया 1993 जिसने उनके लिए सब कुछ खराब कर दिया।

आयशा जुल्का ने 1993 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘दलाल' में काम किया था। इसी फिल्म में एक सीन एक्ट्रेस की मर्जी के बिना शूट हुआ था जिसपर उस समय खूब बवाल मचा था। 

एक रेप सीन और चौपट हुआ आयशा जुल्का का करियर

आपको बता दें कि फिल्म ‘दलाल’ में एक बलात्कार का सीन था जिसे आयशा के बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस को इसकी जरा भी भनक नहीं थी। फिल्म के ट्रायल में आयशा को नहीं बुलाया गया था। बाद में एक पत्रकार ने उनसे उस सीन को लेकर सवाल किया लेकिन आयशा को इस बारे में कुछ पता नहीं था। 

दलाल (1993) - IMDb

आयशा जुल्का को उनके डीसेंट रोल के लिए जाना जाता था, ऐसे में जब उन्हें अपने रेप सीन के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश मेहरा को फोन करके इस सीन के बारे में पूछा तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जब एक्ट्रेस ने दूसरे ट्रायल में वो सीन देखा तो उन्हें धोखा महसूस हुआ। दरअसल, इस सीन में एक्ट्रेस को काफी कम कपड़ों में दिखाया गया था और ये काफी बोल्ड था। 

Advertisement

आयशा जुल्का को मिलने लगी थीं बी ग्रेड फिल्में 

उन्होंने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अपना दर्द भी साझा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे उसी पत्रकार ने उन्हें बताया था कि दो दिनों बाद प्रेस के लिए एक और ट्रायल रखा गया है, आयशा वहां आकर इस सीन को देख सकती हैं। जब उन्होंने फिल्म में अपना रेप सीन देखा तो उन्हें काफी गुस्सा आया। उन्हें ठगा हुआ महसूस हुआ और उन्होंने अगले ही दिन IMPPA में केस दर्ज करा दिया।

ऐसा कहा जाता है कि इसी कंट्रोवर्सी के बाद से आयशा जुल्का को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल मिलना बंद हो गया था। उन्हें बी ग्रेड फिल्में ही मिलती थीं। अच्छे किरदार ना मिलने पर उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया था। हालांकि, 2022 में वेब सीरीज ‘हश हश’ से उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू कर दिया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Kesari Chapter 2 Day 1: शानदार ओपनिंग के लिए तैयार अक्षय की फिल्म! पहले दिन निकालेगी 'जाट' की अकड़?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 21:34 IST