अपडेटेड 15 December 2023 at 13:54 IST
Heart Attack के बाद कैसी है Shreyas Talpade की तबीयत? पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
Shreyas Talpade Heart Attack: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद अब उनकी पत्नी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर जानकारी दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shreyas Talpade Health Update: गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए फौरन मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि एक्टर श्रेयस तलपड़े, अक्षय कुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग पूरी करके घर पहुंचे थे, जिसके बाद एक्टर को घर पर दिल का दौरा पड़ा था.
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक
- पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
- इंस्टाग्राम पर शेयर किया हेल्थ नोट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के एक अधिकारी ने एक्टर की तबीयत को लेकर कहा है कि एक्टर की गुरुवार को एंजियोप्लास्टी हुई थी. वहीं, अब एक्टर की पत्नी दीप्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर एक्टर का हालिया हेल्थ अपडेट दिया है.
पत्नी ने दिया श्रेयस का हेल्थ अपडेट
एक्टर श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि "डियर फ्रेंड्स और मीडिया, मैं हाल ही में अपने पति की हेल्थ बिगड़ने से जुड़े अनुभव के बीच आप सभी का आभार जताती हूं कि आपने उनके लिए चिंता दिखाई और उनकी सेहत के लिए दुआ की। मुझे यह बताते हुए राहत महसूस हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है और कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी."
Advertisement
इसके साथ ही दीप्ति ने आगे लिखा, " मेडिकल टीम की एक्सेपशनल केयर और टाइमली रिस्पॉन्स इस दौरान काफी अहम रहा है और हम उनकी इस देखभाल के लिए आभारी हैं। हम फिलहाल अपनी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट के लिए अनुरोध करते हैं क्योंकि उनकी रिकवरी अभी जारी है. आपका सपोर्ट हम दोनों के लिए काफी अच्छा रहा है। वार्म रिगार्ड्स, दीप्ति श्रेयस तलपड़े।"
बहरहाल, फिल्म 'गोलमाल', 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े की अचानक तबीयत बिगड़ने से बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके फैंस तक हर कोई उनकी बेहतर सेहत के लिए दुआ कर रहा है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 15 December 2023 at 13:54 IST