अपडेटेड 30 August 2024 at 23:27 IST

'समय कितनी तेजी से...' चार बच्चों की फोटो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने लिखा इमोशनल पोस्ट

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने शुक्रवार को भावुक करने वाला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने चार बच्चों की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि समय कितनी तेजी से बीत जाता है।

Raveena Tandon
Raveena Tandon | Image: instagram

Raveena Tandon Emotional Post: हिन्दी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने शुक्रवार को भावुक करने वाला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने चार बच्चों की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि समय कितनी तेजी से बीत जाता है। इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स वाली रवीना ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में उनकी दो गोद ली हुई बेटियां पूजा और छाया, उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं।

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया है, समय कितनी तेजी से निकल जाता है। वे बड़े होते हैं, और फिर छोड़ने का समय आता है। माताओं के लिए सबसे दुखद समय यही होता है क्योंकि बच्चे आपकी दुनिया होते हैं। रवीना ने आगे पोस्ट में लिखा बच्चों को उड़ने के लिए पंख दें, उन्हें उड़ते हुए देखें।

एक प्रशंसक ने टिप्पणी करते हुए लिखा, सुपर मॉम और महिला। बता दें कि 51 वर्षीय अभिनेत्री ने एक सिंगल मदर के रूप में 1995 में पूजा और छाया को गोद लिया था। 'अक्स' फेम अभिनेत्री ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है। दंपति के दो बच्चे हैं - राशा और रणबीरवर्धन। दिवंगत निर्देशक रवि टंडन की बेटी रवीना ने 1991 की एक्शन फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'दिलवाले', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जिद्दी', 'लाडला', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दुल्हे राजा' और 'अनाड़ी नंबर 1' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

हाल के वर्षों में, उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में अभिनय किया है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया था, और विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया था। इसमें यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने काम किया है।

Advertisement

उन्होंने विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में भी अभिनय किया। इसमें मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। रवीना की अगली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘घुड़चढ़ी’ है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… फराह खान ने लखनऊ में ऑटो-रिक्शा की सवारी का उठाया लुत्फ

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 23:27 IST