अपडेटेड 6 July 2024 at 16:10 IST

कैंसर का दिखने लगा Hina Khan के शरीर पर असर, पड़े काले निशान; दिखाते हुए बोलीं- मैं इन्हें गले...

Cancer Treatment: तस्वीरों में हिना के शरीर पर कुछ निशान भी पड़े हुए दिख रहे हैं, जो इलाज के दौरान के हैं।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan Breast Cancer
कैंसर से जूझ रहीं हिना खान | Image: Instagram

Hina Khan Breast Cancer: एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan Breast Cancer) से जंग लड़ रही हैं। हिना के लिए भले ही ये दौर मुश्किल हो, लेकिन वह इस दौरान हिम्मत बनाए हुए हैं और डटकर इसका सामना कर रही हैं। हिना इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी इस जर्नी (Hina Khan Cancer Journey) का हर पल फैंस के साथ शेयर करती नजर आ रही हैं।

अब हिना खान ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनके शरीर पर काले निशान पड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

हिना खान ने शेयर की तस्वीरें

हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो फोटोज शेयर कीं, उसमें वह शॉर्ट हेयर में पिंक कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखने मिल रही हैं। तस्वीरों में हिना के शरीर पर कुछ निशान भी पड़े हुए दिख रहे हैं, जो इलाज (Hina Khan Cancer Treatment) के दौरान के हैं। जान लें कि हिना स्टेज थ्री बेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

इन फोटोज को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, "आप इन फोटोज में क्या देख रहे हैं? मेरे शरीर पर घाव या मेरी आंखों में उम्मीद?" उन्होंने कहा कि ये घाव मेरे हैं और मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं, क्योंकि यह उस प्रगति का पहला संकेत हैं जिसका मैं हकदार हूं। मेरी आंखों में आशा मेरी आत्मा का प्रतिबिंब है। मैं सुरंग के लगभग आखिरी में जो रोशनी है, उसे देख सकती हूं।  मैं अपनी हीलिंग मेनिफेस्ट कर रही हूं और आपकी हीलिंग के लिए भी प्रार्थना कर रही हूं।

Advertisement

इन तस्वीरों में देखने मिल रहा है कि भले ही कैंसर ने हिना खान को अंदर से तोड़ दिया हो, फिर भी वो चेहरे पर मुस्कान रख इसका डटकर सामना कर रही हैं।

हिना ने कटवाए बाल

इससे पहले हिना ने कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद अपने बालों को छोटा करवाते (Hina Khan cuts her hair) एक वीडियो भी शेयर की थीं।पूरे वीडियो में हिना मुस्कुराते हुए हेयरकट करा रही थीं जबकि उनकी मां फूट-फूटकर रो रही थीं।

Advertisement

सेलेब्स ने यूं बढ़ाई हिना की हिम्मत

हिना खान की तस्वीरों और वीडियोज को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है। हालांकि इस दौरान तमाम सितारों से लेकर फैंस तक उनका हौंसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं। हिना ने जो शरीर पर निशान की जो तस्वीरें शेयर की, उस पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया और कहा कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। एक्ट्रेस मोना सिंह ने लिखा, "तुम एक फाइटर हो हिना। यह दौर भी गुजर जाएगा।" इसके अलावा एक्टर अर्जुन बिजलानी, मोनालिसा ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा।

यह भी पढ़ें: 11 सालों से कर रही डेट, 36 साल की Hina Khan ने अबतक क्यों नहीं की बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 July 2024 at 16:01 IST