अपडेटेड 18 August 2024 at 21:02 IST

कुछ इस अंदाज में भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाती हैं हिमानी शिवपुरी, दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया

हिमानी ने बताया कि हम रक्षाबंधन को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं। मेरे गृहनगर देहरादून में यह हमेशा एक बड़ा त्योहार होता है।

himani shivpuri
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी | Image: Instagram

Raksha Bandhan 2024: अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और विदिशा श्रीवास्तव ने अपने भाइयों के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। साथ ही वह इस बार रक्षाबंधन पर क्‍या करने वाली है, इस बारे में अपनी योजनाएं शेयर की।

सिटकॉम 'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा का किरदार निभाने वाली हिमानी ने बताया, "हम रक्षाबंधन को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं। मेरे गृहनगर देहरादून में यह हमेशा एक बड़ा त्यौहार होता है। हम अपने पुराने घर में इसे अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं। हमारे घर में यह लगभग एक रिवाज की तरह है, जहां हम मिलते हैं, अपने भाइयों को राखी बांधते हैं और फिर अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं, और इस साल भी कुछ नहीं बदलेगा।"

'हम आपके हैं कौन' में अपने काम के लिए मशहूर हिमानी ने कहा, "अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के कारण मैं इस साल अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगी। हालांकि, मैं अपने भाई को राखी भेजूंगी और वीडियो कॉल पर उससे बात करने के लिए मौजूद रहूंगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा रक्षाबंधन यहीं खत्म हो जाएगा। जैसे ही मुझे अपना अगला लंबा ब्रेक मिलेगा, मैं घर जाऊंगी । अपने परिवार और अपने प्यारे भाई के साथ अच्छा समय बिताऊंगी। उपहार भी तो लेना है।''

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन सच कहूं तो मेरा भाई मेरे लिए बहुत खास है। वह सिर्फ मेरा भाई ही नहीं बल्कि मार्गदर्शक, मेरा पिता भी है और जब मुझे कोई रहस्य उसे बताना होता है या कोई राय हो तो वह एक दोस्त भी है। मैं अपने जीवन में उसके जैसा भाई पाकर आभारी हूं। मैं अपने भाई हिमांशु और अपने सभी भाइयों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देती हूं।"

Advertisement

'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता के किरदार से मशहूर विदिशा ने कहा, "मैं अपने भाई 'गौरव' को बहुत प्यार करती हूं। वह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है, जो हमेशा मेरे साथ रहा है। हम एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। हमें एक दूसरे को परेशान करना और मजाक करना बहुत पसंद है। हम दिन की शुरुआत घर पर पारंपरिक अंदाज में करेंगे।"

उन्होंने बताया, "मैं गौरव की कलाई पर एक खूबसूरत राखी बांधूंगी, जो मेरे प्यार और उसकी सलामती की प्रार्थना का प्रतीक है। गर्मजोशी और स्नेह से भरी यह परंपरा हमारे दिल के करीब है। त्यौहारों के दौरान घर की बनी मिठाइयों का आनंद लेने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है। मैंने गौरव की कुछ पसंदीदा मिठाइयां जैसे गुलाब जामुन बनाने की योजना बनाई है।''

Advertisement

विदिशा ने कहा, “मैंने एक उपहार चुना है जो गौरव के व्यक्तित्व और रुचियों को दर्शाता है। मैं उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती, दिन का समापन एक भव्य पारिवारिक रात्रिभोज के साथ होगा।”

यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' को 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर निर्माता ने जताई खुशी, कहा- ये ऐतिहासिक…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 21:02 IST