अपडेटेड 7 January 2026 at 21:41 IST
Hema Malini: पति धर्मेंद्र के निधन से सदमे में थीं हेमा मालिनी, अब लंबे समय बाद चेहरे पर दिखी मुस्कान
Hema Malini: हेमा मालिनी के पति और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। तब से एक्ट्रेस सदमें में थीं। अब उन्होंने कुछ फोटोज सामने आईं हैं, जिनमें उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Hema Malini: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका परिवार और फैंस गहरे सदमे में हैं। इस कठिन दौर में उनकी पत्नी, एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी के लिए यह समय इमोशनली काफी ज्यादा स्ट्रगल से भरा हुआ रहा है। हालांकि अब, लंबे समय बाद हेमा मालिनी को अपने काम में लौटते और मुस्कुराते हुए देखा गया है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। इन फोटोज को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मथुरा में संसद खेल महोत्सव में शामिल हुईं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह मथुरा में आयोजित संसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह खिलाड़ियों से बातचीत करती दिखाई दे रही हैं और उनका हौसला बढ़ाती हैं।
लंबे समय बाद हेमा मालिनी के चेहरे पर दिखी मुस्कान
वीडियो में सांसद हेमा मालिनी के चेहरे पर काफी समय बाद खुशी और सुकून देखने को मिला है। खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहकर वह उत्साह के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बनीं। फैंस के लिए यह पल काफी भावुक करने वाला रहा है, क्योंकि धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार उन्हें इस तरह मुस्कुराते देखा गया है।
पीएम मोदी की पहल का किया जिक्र
वीडियो के साथ हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा कि मथुरा में मैराथन संसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर शूटिंग, कुश्ती और बाकी के खेलों में लड़कियों की भागीदारी और शानदार प्रदर्शन की तारीफ की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज योग्यता को महत्व मिल रहा है और सभी को समान अवसर मिल रहे हैं। हेमा मालिनी को फिर से मुस्कुराता देख सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं। कई लोगों ने कमेंट कर उनकी मजबूती और जनसेवा के प्रति समर्पण की तारीफ की है। यूजर्स ने कहा कि अपने दुख के बावजूद सेवा के रास्ते पर आगे बढ़ना प्रेरणादायक है।
Advertisement
प्रार्थना सभा को लेकर पहले तोड़ी थी चुप्पी
बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की दो अलग-अलग प्रार्थना सभाओं को लेकर उठे सवालों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में साफ किया था कि यह दोनों परिवारों का आपसी मामला है। एक प्रार्थना सभा हेमा मालिनी ने आयोजित की थी, जबकि दूसरी सनी देओल के घर रखी गई थी, जिसके बाद परिवारों के बीच मतभेद की चर्चाएं शुरू हो गई थीं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 21:41 IST