अपडेटेड 10 December 2025 at 10:51 IST

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने मुंबई के बाद दिल्ली में रखी प्रार्थना सभा, एक्स-हस्बैंड भरत संग दिखेंगी ईशा देओल

Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मिलकर दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया है।

Follow : Google News Icon  
Dharmendra Prayer Meet
Dharmendra Prayer Meet | Image: instagram

Dharmendra Prayer Meet: ‘शोले’ स्टार धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार अभी भी सदमे में है। ‘हीमैन’ की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मिलकर धर्मेंद्र के लिए दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। ये प्रार्थना सभा 11 दिसंबर को दिल्ली के जनपथ स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में होने वाली है।

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में निधन हुआ था। उसके बाद उनकी दोनों पत्नियों प्रकाश कौर और हेमा मालिनी ने 27 नवंबर को एक ही समय पर दो अलग-अलग प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। इससे देओल परिवार के अंदर की कथित तकरार एक बार फिर मीडिया के सामने आ गई थी।

धर्मेंद्र के लिए दिल्ली में होगी प्रार्थना सभा 

सामने आई जानकारी की माने तो, धर्मेंद्र के लिए दिल्ली में होने वाली प्रार्थना सभा का वक्त 11 दिसंबर को शाम 4 बजे से 6 बजे तक का रखा गया है। इस प्रार्थना सभा को हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ मिलकर रखा है। इसमें ईशा के एक्स-हस्बैंट भरत तख्तानी और अहाना के पति वैभव वोहरा का नाम भी शामिल है। 

बता दें कि भरत तख्तानी 27 नवंबर को हेमा मालिनी द्वारा उनके घर में आयोजित हुई प्रार्थना सभा में भी पहुंचे थे। उनका और ईशा देओल का 2024 में तलाक हो गया था और एक्स कपल की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं। जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे, तब भी भरत उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे थे।

Advertisement

धर्मेंद्र को बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार ने किया याद

हाल ही में 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी थी जिस मौके पर देओल परिवार उन्हें याद कर भावुक हो गया। ईशा देओल ने भी अपने पिता के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि कैसे वो उनकी आवाज और उनके द्वारा दी गई सीखों को मिस कर रही हैं। 

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar: अक्षय खन्ना से पहले ‘जेठालाल’ कर चुके हैं ये वायरल हुक स्टेप? डांस VIDEO देख लोग बोले- ऐसा कोई ट्रेंड नहीं…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 10:51 IST