अपडेटेड 31 October 2025 at 23:43 IST
'प्लीज इसे बंद करें...', Ek Deewane ki Deewaniyat की सफलता के बीच क्यों भड़के हर्षवर्धन राणे?
Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे ने अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता के बीच नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें प्लीज इसे बंद करने जैसी बात लिखी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और एक्टर ने ऐसी बात क्यों लिखी है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Show Quick Read
Harshvardhan Rane: बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि दर्शकों के बीच भी खूब चर्चा में है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है, जिसमें हर्षवर्धन राणे और फिल्म 'सैयारा' फेम अहान पांडे को एक दूसरे से कंपेयर किया जा रहा है। इसे लेकर अब हर्षवर्धन राणे ने नाराजगी भी जताई है।
हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मचाया धमाल
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। फैंस का कहना है कि राणे ने अपने किरदार में इमोशन और इंटेंसिटी दोनों का बेहतरीन बैलेंस दिखाया है।
अहान पांडे से तुलना पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल
फिल्म की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने हर्षवर्धन की तुलना ‘सैयारा’ स्टार अहान पांडे से शुरू कर दी। एक वायरल रील में दोनों की फोटो को शेयर किया गया है, जहां हर्षवर्धन की फोटो पर लिखा था ‘Sincere’, वहीं अहान की फोटो पर ‘Womanizer’। रील के साथ लिखा गया है, ‘इंटरनेट ने डिक्लेयर कर दिया है कि एक दीवाने की दीवानियत का हीरो सैयारा के मेल लीड से बेहतर है।’
हर्षवर्धन राणे का आया रिएक्शन
इस तुलना पर खुद हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्टर ने लिखा, 'दोस्तों, मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं… प्लीज इसे बंद करें।' राणे के इस बयान से साफ नजर आ रहा है कि वह किसी भी तरह की तुलना में विश्वास नहीं रखते और अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं।
Advertisement
बता दें कि कई लोगों ने हर्षवर्धन राणे के वरुण धवन और आयुष्मान खुर्राना से भी तुलना की है, जिसको लेकर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए रिएक्ट किया है।
दोनों एक्टर्स के करियर की शुरुआत
एक तरफ जहां ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने हर्षवर्धन को दोबारा दर्शकों के दिलों में जगह दिलाई है। वहीं अहान पांडे, जो एक्टर चंकी पांडे के भतीजे भी हैं, उन्होंने इसी साल मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से शानदार डेब्यू किया था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है और दोनों एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी जमकर तारीफ हो रही है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 October 2025 at 23:43 IST