अपडेटेड 30 November 2021 at 15:59 IST
Harrdy Sandhu In 83: हार्डी संधू को फिल्म में देख उत्साहित हुए फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे पंजाबी सिंगर
Harrdy Sandhu In 83: मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) जल्द बॉलीवुड फिल्म ‘83’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Harrdy Sandhu In 83: मशहूर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) जल्द बॉलीवुड फिल्म ‘83’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। लोग उन्हें एक सफल सिंगर के तौर पर जानते हैं। हालांकि, उनका सफर तो काफी सालों पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टैक्सी ड्राइवर के रूप में भी काम किया है। साथ ही, वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम (India under-19 cricket team) के लिए भी खेले हैं लेकिन एक चोट से सब खराब हो गया। अब उनकी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है।
कपिल देव (Kapil Dev) की इस बायोपिक में हार्डी मदल लाल (Madan Lal) के रोल में नजर आएंगे। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पूर्व कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के होने के बावजूद भी फैंस की नजरें संधू पर टिक गई हैं और वे सोशल मीडिया (social media) पर ट्रेंड कर रहे हैं।
हार्डी संधू की फिल्म ‘83’ का ट्रेलर मचा रहा धमाल
फैंस फिल्म के ट्रेलर में संधू की झलक देखकर उत्साहित हो गए हैं और यही कारण है कि ट्विटर पर सुबह से वही ट्रेंड कर रहे हैं। जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #HarrdySandhuIn83 ट्रेंड होना शुरू हो गया है। फैंस को उनका लुक और एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। एक फैन ने लिखा- ‘हार्डी संधू अपने रोल में बिल्कुल घुस गए हैं’। वही दूसरे फैन ने लिखा- ‘वह न केवल कमाल के सिंगर हैं, बल्कि एक शानदार एक्टर भी हैं’। साथ ही, एक तीसरी फैन ने लिखा- ‘मैं ट्रेलर में हार्डी संधू के लुक से उभर नहीं पा रही। वे कितने अच्छे लग रहे हैं’।
गौरतलब है कि ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक ड्रामा है जिसमें टीम इंडिया की 1983 की वर्ल्ड कप जीत के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, एमी विर्क, साहिल खट्टर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
Advertisement
वही, हार्डी संधू के करियर की बात करें तो उन्हें 2013 में अपने गाने ‘सोच’ (Soch) के लिए काफी फेम मिला था। फिर उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से हार्डी ने ‘नाह’, ‘तितलियां’, ‘बैकबोन’ और हाल ही में ‘बिजली बिजली’ जैसे हिट गाने रिलीज किए हैं।
ये भी पढ़ेंः 83 Trailer Release :'83' फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, रणवीर और दीपिका की भूमिका ने जीत लिया सबका दिल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 November 2021 at 15:50 IST