अपडेटेड 25 December 2025 at 19:54 IST
Haq OTT Release Date: इमरान हाशमी-यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा ‘हक’ अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए स्ट्रीमिंग डेट
Haq OTT Release Date: इमरान हाशमी और यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या है फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Haq OTT Release Date: इमरान हाशमी और यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन कंटेंट और परफॉर्मेंस के चलते इसे दर्शकों और रिव्यूअर्स से तारीफ जरूर मिली है। अब जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, उनके लिए अच्छी खबर है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर नई जानकारी सामने आई है। आइए आपको बताते हैं इसकी ओटीटी पर रिलीज होने वाली डेट।
‘हक’ ओटीटी रिलीज डेट को लेकर क्या है अपडेट?
फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अच्छी चर्चा और पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। हिंदी फिल्मों के तय डिजिटल रिलीज विंडो के अनुसार, थिएटर रिलीज के लगभग 8 हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी पर आती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘हक’ जनवरी के पहले सप्ताह में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
हालांकि, फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार ‘हक’ 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो भारत में करीब 23.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बाद इसके दर्शकों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है।
क्या है फिल्म की कहानी?
सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘हक’ मशहूर शाह बानो केस से पर आधारित है। फिल्म जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: भारत की बेटी’ पर आधारित है, जिसमें मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम के ऐतिहासिक केस को दिखाया गया है। यह कानूनी लड़ाई 1978 में शुरू हुई थी और 1985 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर खत्म हुई, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण का अधिकार दिया गया था।
Advertisement
इमरान हाशमी और यामी गौतम ने निभाई दमदार भूमिका
फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो की भूमिका निभाई है, जबकि इमरान हाशमी उनके पति और वकील अब्बास खान के किरदार में नजर आए हैं। भले ही फिल्म की कहानी 70 और 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Upcoming Bollywood Movies: 2026 में रिलीज होने वाली टॉप फिल्मों की LIST
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 19:54 IST