अपडेटेड 3 April 2024 at 23:37 IST
हंसल मेहता के लिए आसान नहीं था 'लुटेरे' जैसी वेब सीरीज बनाना, बोले- मैंने सीखा...
Lootere डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hansal Mehta on Lootere: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बेटे जय मेहता की 'लुटेरे' में अपने 'सबसे बड़े' योगदान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति की भूमिका में थे जिसने भारतीय फिल्म निर्माण के क्षेत्र के सभी ट्रिक का इस्तेमाल किया।
'लुटेरे' के शो-रनर हंसल मेहता ने कहा, ''लुटेरे जैसी सीरीज को इतने कम बजट में इतने बड़े पैमाने पर बनाना सबसे बड़ी चुनौती थी। लागत, कहानी और निर्देशक के दृष्टिकोण से समझौता किए बिना, इस तरह की कहानी को इस तरह से कहना एक बड़ी चुनौती थी।''
''बिना इस बात से समझौता किए कि जय कहानी कैसे कहना चाहते थे, मेरी भूमिका मुख्य रूप से यह देखना था कि किसी भी बाधा के कारण जय के विजन से समझौता न हो और वह कहानी को स्वतंत्र रूप से बता सकें।''
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं वहां ऐसे व्यक्ति की भूमिका में था जो भारतीय फिल्म निर्माण की सभी ट्रिक का इस्तेमाल करता है। एक फिल्म निर्माता के रूप में मैंने एक बात सीखी है कि लागत कभी भी आपके दृष्टिकोण को सीमित नहीं कर सकती, आपकी सोच को सीमित नहीं कर सकती, और लुटेरे के लिए यही मेरा सबसे बड़ा योगदान था।''
Advertisement
'लुटेरे' में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली सहित अन्य कलाकार हैं। जय मेहता द्वारा निर्देशित यह सीरीज जहाज के कप्तान के रूप में रजत और आपराधिक विरासत के साथ उनके संघर्ष का वर्णन करती है।
'लुटेरे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 April 2024 at 23:37 IST