अपडेटेड 27 June 2025 at 17:05 IST
Guru Randhawa Deactivates X Account: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर बवाल मचा हुआ है। हर कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करने के लिए उनकी आलोचना कर रहा है। इन सबके बीच गुरु रंधावा का हाल ही में किया गया एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस पोस्ट के जरिये उन्होंने दिलजीत पर तंज कसा है। पूरे मामले में हैरानी वाली बात ये रही कि अब गुरु ने अपना एक्स अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया है।
जी हां, गुरु रंधावा ने 26 जून को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के बाद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं। सिंगर ने X हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से दो पोस्ट किए थे। पहले पोस्ट में लिखा था, 'लाखों लोग परदेसी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी नहीं करते। जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा नहीं मांगते।'
उन्होंने आगे लिखा, ‘भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहां पैदा हुए हैं कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकारों को बनाया है और हम सभी को इस पर गर्व है। कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं। बस एक सलाह है। अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें। कलाकार से बड़ा पीआर।’
अब गुरु रंधावा के पोस्ट के बाद दिलजीत के फैंस ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। जहां कुछ यूजर्स ने उनके पोस्ट को ओच्छी हरकत बताया। तो वहीं कुछ अन्य ने कहा कि वो विवाद का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि गुरु रंधावा ने इन बातों से परेशान होकर अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया।
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। यही वजह है कि भारतीय फिल्म में पाक एक्ट्रेस का होना लोगों को कतई रास नहीं आ रहा है। 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को विदेशों में 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 17:05 IST