अपडेटेड 27 June 2025 at 17:05 IST
गुरु रंधावा ने डिएक्टिवेट किया अपना X अकाउंट? दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' पर विवाद के बीच किया था क्रिप्टिक पोस्ट
सिंगर गुरु रंधावा को क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करना भारी पड़ गया है। आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपना एक्स अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Guru Randhawa Deactivates X Account: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'सरदार जी 3' में पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेकर बवाल मचा हुआ है। हर कोई पाकिस्तानी एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट करने के लिए उनकी आलोचना कर रहा है। इन सबके बीच गुरु रंधावा का हाल ही में किया गया एक क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि इस पोस्ट के जरिये उन्होंने दिलजीत पर तंज कसा है। पूरे मामले में हैरानी वाली बात ये रही कि अब गुरु ने अपना एक्स अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया है।
जी हां, गुरु रंधावा ने 26 जून को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करने के बाद अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जिससे उनके फैंस परेशान हो गए हैं। सिंगर ने X हैंडल पर सिलसिलेवार तरीके से दो पोस्ट किए थे। पहले पोस्ट में लिखा था, 'लाखों लोग परदेसी हो गए, लेकिन वो अपने देश से गद्दारी नहीं करते। जिस देश का खाते हैं, वो अपने देश से कुछ बुरा नहीं मांगते।'
गुरु रंधावा ने पोस्ट में क्या कहा था?
उन्होंने आगे लिखा, ‘भले ही अब आपकी नागरिकता भारतीय न हो, लेकिन आप यहां पैदा हुए हैं कृपया इसे याद रखें। इस देश ने महान कलाकारों को बनाया है और हम सभी को इस पर गर्व है। कृपया उस जगह पर गर्व करें जहां आप पैदा हुए हैं। बस एक सलाह है। अब फिर से विवाद शुरू न करें और भारतीयों को बरगलाना शुरू न करें। कलाकार से बड़ा पीआर।’
सिंगर के क्रिप्टिक पोस्ट पर बवाल
अब गुरु रंधावा के पोस्ट के बाद दिलजीत के फैंस ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। जहां कुछ यूजर्स ने उनके पोस्ट को ओच्छी हरकत बताया। तो वहीं कुछ अन्य ने कहा कि वो विवाद का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि गुरु रंधावा ने इन बातों से परेशान होकर अपना एक्स अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया।
Advertisement
भारत में रिलीज नहीं होगी 'सरदार जी 3'
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। यही वजह है कि भारतीय फिल्म में पाक एक्ट्रेस का होना लोगों को कतई रास नहीं आ रहा है। 'सरदार जी 3' भारत में रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म को विदेशों में 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'आप यहीं पैदा हुए...', 'सरदार जी 3' पर बवाल के बीच गुरु रंधावा का क्रिप्टिक पोस्ट, दिलजीत दोसांझ को दी सलाह?
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 17:05 IST