अपडेटेड 12 November 2025 at 07:53 IST
Govinda Hospitalised: अचानक बेहोश हो गए गोविंदा, जुहू के अस्पताल में कराया गया भर्ती, ये है वजह
Govinda Hospitalised: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो अचानक बेहोश हो गए, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Govinda Hospitalised: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही हैं। मंगलवार (11 नवंबर) रात उन्हें को जुहू क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गोविंदा अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। वो फिलहाल यहां डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत में सुधार है।
अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर गोविंदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर दवा दी गई। साथ ही कई सारे मेडिकल टेस्ट भी हुए फिलहाल जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने गोविंदा के अस्पताल में फर्ती होने की जानकारी दी है।
जब गोविंदा के पैर में लगी थी गोली
इससे पहले पिछले साल गोविंदा के साथ तब बड़ा हादसा हो गया था, जब उन्हें गलती से लाइसेंसी पिस्टल से गोली लग गई थी। एक्टर अपनी रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे, तभी वो हाथ से गिर गई और मिसफायर हो गई, जिससे उनके पैर में गोली लग गई। आनन-फानन में गोविंदा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी करके उनके पैर से गोली निकाली थी।
धर्मेंद्र और प्रेम चोपड़ा भी हॉस्पिटल में एडमिट
इस वक्त बॉलीवुड से एक के बाद एक परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस बीच हेमा मालिनी, सनी, बॉबी समेत पूरे देओल परिवार का लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं, कई सितारे भी धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने और उनसे मिलने अस्पताल जा रहा हैं। सनी देओल की टीम ने बताया कि धर्मेंद्र पर इलाज का असर हो रहा है और उनकी हालत में सुधार है। देओल परिवार ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहें पर ध्यान ना देने और परिवार को प्राइवेसी देने की अपील की है।
Advertisement
धर्मेंद्र के अलावा दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की भी 10 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावाती अस्पताल में एडमिट कराया गया। बताया गया कि 90 साल के एक्टर को हार्ट डिजीज और वायरल इंफेक्शन दोनों की समस्या थी, जिसके लिए इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने बताया, ‘वह आईसीयू में नहीं हैं; सामान्य वार्ड में हैं। उनकी उम्र के कारण रिकवरी में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।' उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर शांत है देओल परिवार, परेशान दिखे सनी-बॉबी, फैंस मांग रहे सलामती की दुआएं
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 07:18 IST