अपडेटेड 16 October 2025 at 18:18 IST
गोविंदा और सुनीता में अनबन की अफवाह पर एक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा, काजोल और ट्विंकल के शो में बताएंगे पूरी कहानी
Govinda On Divorce Rumours: एक्टर गोविंदा ने अपनी पत्नी से तलाक की खबरों और उनके स्वभाव के बारे में खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Govinda On Divorce Rumours: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीत आहूजा के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से तालक की खबरें चर्चा में चल रही थीं। अब खुद एक्टर ने इस खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने साफ किया कि उनके तलाक की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाहें थीं। इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने शादी में आए उतार-चढ़ाव और सुनीता के स्वभाव को लेकर भी बात की है।
तलाक की अफवाहों पर गोविंदा ने दिया जवाब
गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार की खबरें लंबे समय से चर्चा में चल रह थीं। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने तलाक की अर्जी तक दे दी है। हालांकि, गोविंदा की टीम ने उन खबरों को खारिज कर दिया था। अब काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘Too Much’ में शामिल होकर गोविंदा ने खुद सच्चाई सामने रखी है। शो में गोविंदा ने बताया, 'सुनीता बच्चे की तरह हैं। लेकिन जो भी जिम्मेदारियां उन्हें मिलीं, उन्होंने हमेशा पूरी कीं। वह ईमानदार हैं और उनके इरादे सच्चे हैं। बस कभी-कभी उन्होंने कुछ बातें कह दीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं।' एक्टर ने आगे बताया कि सुनीता ने कई बार गलतियां कीं, लेकिन उन्होंने हर बार उन्हें माफ किया है।
पत्नी के स्वभाव पर क्या बोले गोविंदा?
गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के स्वभाव पर बात करते हुए बताया कि उनका नेचर काफी साफ-सुथरा है। कई बार बिना सोचे-समझे बोलने पर मजबूर कर देता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके इरादे हमेशा सच्चे रहे हैं। कभी-कभी गलतफहमियां होती हैं, लेकिन उनका रिश्ता भरोसे पर आज भी टिका हुआ है।
शादी में आए चैलेंज पर बोले गोविंदा
गोविंदा ने शादी के लंबे सफर में आने वाले चैलेंज पर बताया कि मर्द और औरत एक सिचुएशन को अलग नजरिए से देखते हैं। आदमी घर को लीड करता है, जबकि औरत धैर्य और इमोशनल स्ट्रेंथ से उसे बैलेंस करती है। यही लगाव शादी को लंबे समय तक बनाकर रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार पुरुष शादी के बाद अपनी मां जैसे इमोशन की सुविधा खो देते हैं, और पत्नी ही उनकी नई इमोशनल ताकत बन जाती है। यही रिश्ता मजबूत भी बनाता है और कभी-कभी गलतफहमियां भी पैदा करता है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 18:08 IST