अपडेटेड 9 May 2024 at 08:55 IST

शिवसेना के लिए प्रचार करते हुए गोविंदा ने मंच पर लगाए ठुमके, पास खड़े नेताओं का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Govinda Dance Video: गोविंदा के एक हालिया चुनावी कैंपेन से वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘आपके आ जाने से’ पर कमर हिलाते दिख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Govinda Dance Video
चुनावी प्रचार के दौरान डांस करते दिखे गोविंदा | Image: instagram

Govinda Dance Video: इस साल लोकसभा चुनाव से पहले कई फिल्मी सितारों ने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है। अरुण गोविल, कंगना रनौत के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा ने एक बार फिर से पॉलिटिक्स में एंट्री ली है। उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना जॉइन की है और इन दिनों बड़े जोरों-शोरों से पार्टी का प्रचार करने में लगे हुए हैं। इस बीच, एक्टर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह चुनावी कैंपेन के दौरान अपने एक हिट सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। शिवसेना का स्टार प्रचारक होने के नाते वह जगह-जगह जाकर सभाएं कर रहे हैं और लोगों से रूबरू हो रहे हैं।

चुनावी प्रचार के दौरान डांस करते दिखे गोविंदा

गोविंदा के हालिया चुनावी कैंपेन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘आपके आ जाने से’ पर कमर हिलाते दिख रहे हैं। गोविंदा का वही पुराना अंदाज देख वहां मौजूद लोग भी काफी खुश हो जाते हैं और उनके साथ ही मंच पर झूमने लगते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे गोविंदा के डांस के लिए बाकी शिवसेना नेता मंच के एक तरफ खड़े हो जाते हैं और उनकी परफॉर्मेंस के दौरान तालियां बजाकर एक्टर को चीयर कर रहे होते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by govinda_herono1 (@govinda.hero.number_1)

सोशल मीडिया पर गोविंदा के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि उनका डांस लाइव देखकर वहां मौजूद नेता और जनता काफी उत्साहित नजर आ रही है। बैकग्राउंड में लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट और हूटिंग भी साफ सुनाई दे रही है। इस वीडियो को हीरो नंबर 1 फेम एक्टर के एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement

गोविंदा का राजनीति में कमबैक

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पार्टनर फेम एक्टर राजनीति के पिच पर उतरे हो। भले ही इस बार वह शिवसेना पार्टी से बतौर चुनाव प्रचारक लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी सेवाएं दे रहे हो लेकिन 2004 में वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उस वक्त उन्होंने बीजेपी नेता राम नाइक को हराया था। गोविंदा ने उत्तरी मुंबई की सीट पर राम नाइक को करारी शिकस्त दी थी। 

ये भी पढ़ेंः तमन्ना भाटिया को देख पैप्स ने ऐसा क्या कह दिया? हैरान होकर एक्ट्रेस बोलीं- ऐसे कौन बोलता है

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 08:55 IST