अपडेटेड 16 February 2025 at 14:11 IST
प्लेयर ऑफ द मैच अंडर-9 बने जेनेलिया के बेटे राहिल, एक्ट्रेस ने जताई खुशी
अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख का रविवार 'खुशियों' और 'गर्व' से भरा रहा। अभिनेत्री के बेटे राहिल डबल पास डेवलपमेंट लीग के फुटबॉल मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख का रविवार 'खुशियों' और 'गर्व' से भरा रहा। अभिनेत्री के बेटे राहिल डबल पास डेवलपमेंट लीग के फुटबॉल मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई।
बेटे की जीत पर खुश और उत्साहित जेनेलिया ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ जब आपका रविवार खुशियों, बच्चों की बड़ी सी टीम और उनके साथ माता-पिता का ग्रुप दिखे तो वीकेंड ढेरों खुशियां ले आता है और वह कुछ इस तरह से दिखता है।”
डबल पास डेवलपमेंट लीग (डीपीडीएल) देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली युवा फुटबॉल प्लेयर्स की प्रतियोगिता है। इसमें 6 से 18 वर्ष के बच्चों को सात महीने तक चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाता है। लीग वर्तमान में दो शहरों - बेंगलुरु और मुंबई में चलती है।
इससे पहले जेनेलिया देशमुख ने पुणे यूनाइटेड टीम की जीत के पल शेयर किए थे। पोस्ट में अभिनेत्री वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के नए सीजन में अपनी टीम पुणे यूनाइटेड की जीत का जश्न मनाती नजर आईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जीत के पलों को शेयर करते हुए प्रशंसकों को झलक दिखाई।
Advertisement
अभिनेत्री कभी मजेदार तो कभी काम से जुड़े पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर खासा उपस्थिति दर्ज कराती हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के सेक्शन पर तस्वीरों के साथ कुछ वीडियो को भी शेयर किया, जिसमें वह फैमिली के साथ जीत के पलों का लुत्फ उठाती नजर आईं। जेनेलिया और उनके पति रितेश देशमुख टीम के सह-मालिक हैं।
पुणे यूनाइटेड ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फाइनल की एक तस्वीर शेयर की। टीम ने बड़ी जीत के पीछे टीम की मेहनत और आत्मविश्वास को श्रेय देते हुए बताया कि टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, यही काफी है। कैप्शन में लिखा, "सबसे मुश्किल और खास समय में इस टीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और जीत हासिल की। हर पॉइंट, हर प्रयास ने हमें यहां तक पहुंचाया। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।"
Advertisement
जेनेलिया और रितेश के दो बच्चे हैं, जिनका नाम उन्होंने रियान और राहिल रखा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 14:11 IST