अपडेटेड 26 March 2025 at 19:23 IST

गायक सोनू निगम ने संगीत समारोह में मंच पर पत्थर, बोतलें फेंके जाने की खबरों को खारिज किया

गायक सोनू निगम ने डीटीयू में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में प्रस्तुति दी थी।

Stone Pelting At Sonu Nigam's Concert In Delhi Technological University's (DTU) Engifest? Singer’s Reaction Goes Viral
Stone Pelting At Sonu Nigam's Concert In Delhi Technological University's (DTU) Engifest? Singer’s Reaction Goes Viral | Image: X

गायक सोनू निगम ने डीटीयू में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में प्रस्तुति दी थी।

‘कल हो ना हो’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘सोनियो’ जैसे गीतों से लोकप्रियता हासिल करने वाले सोनू निगम ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों की आलोचना की। सोनू ने अपने संगीत समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि किसी ने मंच पर ‘वेप’ फेंक दिया था, जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।

उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में कहा, “डीटीयू में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि मीडिया की कुछ खबरों में बताया जा रहा है।” सोनू ने कहा, “स्टेज पर किसी ने वेप (ई-सिगरेट) फेंका था, जो शुभांकर के सीने पर लगा और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया गया। मैंने कार्यक्रम रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया व उन्हें हिदायत दी कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ, तो कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ेगा।” उन्होंने मजाक में कहा कि मंच पर केवल एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड।

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: बर्बादी की हद तक पीटा पाकिस्तान, 10 ओवर में काम-तमाम, न्यूजीलैंड ने तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 26 March 2025 at 19:23 IST