अपडेटेड 21 March 2024 at 19:37 IST
बोरवेल में फंसी जिंदगियों की कहानी बयां करती है 'गौरैया लाइव', डायरेक्टर बोले- आसान नहीं था...
Gauraiya Live: डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म को बनाने में हमे महज 8 दिनों का समय लगा। फिल्म में काफी बेहतर कलाकारों की एक टोली है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Gauraiya Live Movie: देशभर से छोटे बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें सामने आती रही है, जिसमें बच्चों के साथ कई बड़े भी अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसी ही घटनाओं को युवा फिल्म मेकर गेब्रियल वत्स ने पर्दे पर उतारा है।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'गौरेया लाइव' 29 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इन दिनों फिल्म की टीम 'गौरेया लाइव' की प्रमोशन में व्यस्त है। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट से आईएएनएस ने खुलकर बात की। यह फिल्म गौरैया नामक 10 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सच्ची कहानी पर आधारित है। गौरैया में बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद के संघर्ष को दिखाया गया है।
फिल्म की पूरी टीम को दिल्ली में फिल्म की प्रमोशन करते हुए देखा गया। मध्यप्रदेश में भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गौरैया' में एक मजदूर रामपाल की कहानी को दिखाया गया है।
फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका निभाने वाले एक्टर विनय झा ने बताया, ''यह मुझे एक जादू की तरह लगा, जैसे भगवान हमसे यह सब करवा रहे हैं।" उन्होंने बताया कि फिल्म मेकर गेब्रियल वत्स ने उन्हें खुलकर काम करने का मौका दिया। विनय ने गेब्रियल वत्स को जहाज का कैप्टन कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह सबको साथ लेकर चले हैं। विनय ने आगे कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करने में बहुत मजा आया।
Advertisement
फिल्म के डायरेक्टर गेब्रियल वत्स ने कहा, ''हाल ही में हमने फिल्म का टीजर लॉन्च किया है। इस फिल्म को बनाने में हमे महज 8 दिनों का समय लगा। फिल्म में काफी बेहतर कलाकारों की एक टोली है, साथ ही इसमें लगभग 600 जूनियर कलाकारों ने भी काम किया है। आज के दर्शकों को स्टोरी में दिलचस्पी है। वो सच्ची घटनाओं को ज्यादा तवज्जो देते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और अनुराग कश्यप से ही काम करने का तरीका सीखा है। यह आपको इस फिल्म में नजर आएगा। साढ़े चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लगभग 700 थिएटरों में रिलीज किया जाएगा।''
Advertisement
फिल्म की लेखक सीमा सैनी ने आईएएनएस को बताया, ''हमारे पास इसके अलावा भी कई तरह की कहानियां थी। हमारा मकसद इस तरह की घटनाओं को सामने लाना था। यह सब बिल्कुल भी आसान नहीं था। हमने फिल्म में इस तरह की घटना को विस्तार से दिखाया है। शूटिंग के दौरान काफी परेशानी सामने आई, लेकिन हमने इसे अच्छे से किया। निर्माण करने वालों को ऐसे खुले बोरवेल के बारे में सोचना चहिए।''
फिल्म में लगातार 30 घंटे जिंदगी की जंग की कहानी दिखाई गई है। रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह चौहान और राजीव जैन ने किया है।
फिल्म गौरैया लाइव में अदा सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी, पंकज झा, शगुफ्ता अली मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इनके साथ गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने बच्ची के मजदूर पिता का किरदार निभाया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 March 2024 at 18:35 IST