अपडेटेड 30 August 2023 at 17:37 IST
Gadar 2 में दिखा बीते जमाने का पाकिस्तान, आखिर कहां हुई सनी देओल की फिल्म की शूटिंग?
फिल्म गदर 2 की अधिकांश शूटिंग लखनऊ में ही हुई है। आइये जानते हैं कि लखनऊ की किन जगहों पर मेकर्स ने कौन-सा सीन शूट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Gadar 2 Shooting Locations: गदर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, इसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने गदर 2 की रिलीज को एक फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट किया। 22 सालों के बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने के लिए फैंस उत्साहित हो रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था।
दूसरे पार्ट में यानि गदर 2 में तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाता है और खूब गदर मचाता है। फिल्म में पाकिस्तान एक अहम बिंदु है। हालांकि, इसकी शूटिंग पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में ही हुई है। सबसे ज्यादा शूटिंग लखनऊ में हुई। आइये जानते हैं कि नवाबों के शहर की वो कौन-सी जगहें हैं, जिन्हें फिल्म में पाकिस्तान के तौर पर दिखाया गया है।
खबर में आगे पढ़ें…
- लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में हुई गदर 2 की शूटिंग
- काकोरी के तकिया शरीफ में फिल्माए गए कई सीन
- ला मार्टिनियर कॉलेज में शूट हुआ क्लामैक्स सीन
काकोरी को दिया गया पाकिस्तान का लुक
गदर 2 की शूटिंग के लिए मेकर्स ने लखनऊ को चुना। लखनऊ जिले में काकोरी नाम की एक जगह है, जहां पर कई सीन्स फिल्माए गए हैं। पाकिस्तान का लुक देने के लिए इसी लोकेशन का इस्तेमाल किया गया। यदि आप काकोरी में मौजूद तकिया शरीफ जाएंगो तो वहां दिवारों पर कुछ विज्ञापन बने नजर आएंगे। यहां पर 30 पैसे में कोकाकोला के विज्ञापन और उर्दू भाषा में लिखे फिलिप्स रेडियो के एड्स आपको दीवार पर छपे नजर आ जाएंगे। इन्हें मेकर्स ने पाकिस्तान का रियल लुक देने के लिए बनाया।
Advertisement
तिब्बती टॉयलेट सोप (साबुन) का इश्तिहार भी आपको फिल्म में दिख जाएगा। पाकिस्तान की एक कंपनी यह साबुन बनाती है। आप शायद सोच रहे होंगे कि आज के समय में न तो 30 पैसे में कोकाकोला कहां मिलती है और न ही कोई रेडियो खरीदता है। आपको बता दें कि गदर 2 में 1971 का टाइम पीरियड दिखाया गया है। इसी साल भारत और पाकिस्तान में भीषण युद्ध हुआ था और बांग्लादेश मुक्त होता है।
(Image Credit: Youtube@manishdhadholi)
Advertisement
ओरिजनल जगहों पर शूट हुए हैं सभी सीन
काकोरी में मौजूद तकीया शरीफ को काकोरी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर एक दरगाह मौजूद है, जो करीब 300 साल पुरानी बताई जाती है। एक कब्रिस्तान भी यहां पर बना हुआ है, जिसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली थी। यहीं पर मौजूद बारह दरी नाम की जगह को पाकिस्तान के एक घर के रूप में दर्शाया गया है। अनिल शर्मा कुछ इंटरव्यू में बता चुके हैं कि फिल्म की शूटिंग के लिए कोई सेट नहीं बनाया गया था। सभी सीन ओरिजनल लोकेशन पर ही शूट हुए हैं।
गदर 2 में कई धमाकों के सीन्स भी हैं, जिनके लिए मेकर्स ने बम का इस्तेमाल किया था। उन सीन्स की शूटिंग के दौरान कुछ घरों को नुकसान भी पहुंचा था, जिसकी बाद में मरम्मत कराई गई। इसी जगह पर तारा सिंह एक सीन में हथौड़े से दुश्मन को मजा चखाता नजर आता है। साल 1992 में आई फिल्म जुनून की शूटिंग भी काकोरी में हो चुकी है। मनीष ढाढोली नाम के यूट्यूबर अपनी एक वीडियो में ये जानकारी देते हैं।
(Screenshot of Gadar 2 Trailer)
(Image Credit: Youtube@manishidhadholi)
ला मार्टिनियर कॉलेज में शूट हुआ क्लाइमैक्स सीन
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनने वाली गदर 2 का क्लाइमैक्स पूरी फिल्म की जान है। आखिरी कुछ दृश्यों में सिनेमाघरों में तालियों की गड़गड़ाहट की गूंज खूब सुनाई देती है। क्लाइमैक्स सीन के लिए मेकर्स ने लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज (La Martiniere College) को चुना। इस कॉलेज के परिसर में ही फिल्म के अंतिम सभी सीन शूट किए गए हैं। स्कूल की बिल्डिंग को पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर का लुक दिया गया। रही सही कसर पाकिस्तान के झंडे और आर्मी की पौशाक पहने खड़े कलाकार पूरी कर देते हैं।
(Screenshot of Gadar 2 Movie Trailer)
(Image Credit: https://www.lamartinierelucknow.org, La Martiniere College Lucknow)
यह भी पढ़ें- अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं Gadar 2, जानें कितने लोगों ने देखा था पहला पार्ट
इन जगहों पर भी हुई है गदर 2 की शूटिंग
इन सबके अलावा पुराना लखनऊ, हुसैनाबाद और घंटाघर जैसी कई जगह पर गदर 2 के सीन्स फिल्माए गए हैं। लखनऊ के अलावा पालमपुर, अहमदनगर, अमृतसर, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी विभिन्न हिस्सों में भी फिल्म की शूटिंग की गई थी। बात करें गदर 2 की कमाई तो ये फिल्म अब तक 460 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। जल्द ही फिल्म 500 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 30 August 2023 at 17:33 IST



