अपडेटेड 18 August 2023 at 12:27 IST
बड़े पर्दे के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर ‘गदर’ मचाएंगे Sunny Deol? अक्षय की ‘OMG 2’ पर भी बड़ा अपडेट
‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ शानदार परफॉर्म कर रही हैं। इस बीच, उनकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Gadar 2 & OMG 2 OTT Release: बड़े पर्दे पर 11 अगस्त को महामुकाबला देखने को मिला जब सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ का क्लैश हुआ। दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं। दोनों ही सुपरस्टार हैं। बहुत कम ऐसा होता है कि क्लैश में दोनों फिल्में ही कमाल कर दिखाएं। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ शानदार परफॉर्म कर रही हैं। इस बीच, उनकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
खबर में आगे पढ़ें-
- ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के बीच क्लैश
- दोनों फिल्में दर्शकों को पसंद आईं
- ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट
अक्टूबर या नवंबर में OTT पर दस्तक देगी ‘गदर 2’
22 साल बाद फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ‘गदर 2’ आए दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। रिलीज के बाद आज आठवां दिन है और आज फिल्म 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। शो हाउसफुल जा रहे हैं और फैंस टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। ऐसे में फैंस वेट कर रहे हैं कि फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी।
(गदर 2 ओटीटी पर कब आएगी, image- instagram)
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ के चाहनेवालों को उसकी ओटीटी रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म को रिलीज हुए एक ही हफ्ता हुआ है और ये बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है। ऐसे में मेकर्स पूरी तरह से बिग स्क्रीन्स का फायदा उठाने के मूड में हैं। फिल्म ओटीटी पर आई तो अक्टूबर या नवंबर में आएगी। खबरों की माने तो Zee5 पर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म स्ट्रीम की जा सकेगी।
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ कब OTT पर आएगी?
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी 2’ एक सरप्राइज पैकेज बनकर सामने आई। ‘गदर 2’ के साथ मुकाबले के बाद भी फिल्म लोगों की तारीफें बटोर रही है और इस वीकेंड 100 करोड़ रुपए कमा लेगी। फैंस उसे भी देखने के लिए बेताब हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यामी गौतम की फिल्म अक्टूबर-नवंबर में JioCinema पर रिलीज हो सकती है।
Advertisement
(OMG 2 कब होगी ओटीटी पर रिलीज, IMAGE- INSTAGRAM)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 August 2023 at 12:22 IST

