अपडेटेड 13 January 2025 at 20:57 IST

शहनाज से रवीना तक, सेलेब्स ने फैंस को दी लोहड़ी की लख-लख बधाई

खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को लोहड़ी की ढेरों बधाई दी।

Raveena Tandon lohri
रवीना टंडन की लोहड़ी | Image: instagram

खुशियों और नई फसल से जुड़े त्योहार लोहड़ी को सोमवार को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को लोहड़ी की ढेरों बधाई दी। बधाई देने वाले सितारों की लिस्ट में रवीना टंडन, भाग्यश्री, शहनाज गिल समेत अन्य का नाम शामिल है।

शहनाज गिल, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी के साथ ही रवीना टंडन, भाग्यश्री, सुनील शेट्टी समेत अन्य सितारों ने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन्हें लख-लख बधाइयां दी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर जश्न की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां।” शेयर की गई तस्वीरों में रवीना अलाव जलाती और भांगड़े की थाप पर थिरकती नजर आईं। तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ भाग्यश्री भी नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अभिनेत्री भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां! कितना नाचे, कितनी पानीपुरी खाई, कितनी खुशियां बटोरी। ढोल ताशे, गुड़ बताशे। सरसों दा साग और मक्की दी रोटी, आपका साथ हमेशा मजेदार।”

Advertisement

'पंजाब की कैटरीना कैफ' के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लोहड़ी की अलाव आपके जीवन में रोशनी, खुशियां, समृद्धि और गर्मजोशी लेकर आए। आप सभी को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं।”

अभिनेता सुनील शेट्टी ने बधाई देते हुए लिखा, “ चलिए एक-दूजे के साथ साल की नई शुरुआत और फसल के नए मौसम का त्योहार मनाएं।”

Advertisement

अभिनेत्री रकुल प्रीत ने फैंस को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ आप सभी को और आपके परिवार को लोहड़ी की ढेरों शुभकामनाएं। लोहड़ी का अलाव आपके जीवन में गर्मजोशी और समृद्धि लाए, रेवड़ी (मिठाई) जिंदगी में मिठास लाए और डांस (भांगड़ा) खुशियां लाए।”

जैकी भगनानी ने लिखा, “ आप सभी को लोहड़ी की ढेरों बधाई, यह त्योहार आपके जिंदगी में खुशियां और समृद्धि लाए।”

ये भी पढे़ंः Aadar Jain-Alekha ने गोवा में रचाई शादी, सबके सामने किया लिपलॉक; नहीं दिखे कजिन रणबीर और करीना

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 January 2025 at 20:57 IST