अपडेटेड 12 October 2025 at 18:30 IST

Filmfare Awards 2025: मंच से उतरे, मां का हाथ पकड़ा, माथा चूमा... 25 साल बाद अवॉर्ड पाकर इमोशनल हुए अभिषेक, अमिताभ को दिया ये बर्थडे गिफ्ट

FilmFare Award 2025: अभिषेक बच्चन को अपने करियर में पहली बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर मिला है। इस मौके को देखकर वह बेहद भावुक हो गए और उन्होंने अपने परिवार को इसका क्रेडिट दिया है।

Follow : Google News Icon  
filmfare awards 2025 abhishek bacchan
filmfare awards 2025 abhishek bacchan | Image: Instagram

FilmFare Award 2025: 11 अक्टूबर का दिन एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए बेहद खास रहा। वहीं अभी उनके पिता अमिताभ बच्चन ने अपना 83 जन्मदिन मनाया। तो दूसरी तरफ बेटे अभिषेक बच्चन ने फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर का खिताब जीता है। यह पल उनके लिए जितना खास था। उतना ही भावुक भी था।

फिल्मफेयर अवार्ड में अवार्ड पाकर अभिषेक बच्चन ने क्या कहा? 

फिल्मफेयर अवार्ड में अभिषेक बच्चन ने बेस्ट एक्टर अवार्ड जीता है। उन्होंने ये अवार्ड कार्तिक आर्यन के साथ शेयर किया। अभिषेक बच्चन को फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए अवार्ड मिला। अवार्ड लेने के बाद जब अभिषेक बच्चन ने स्पीच दी तो वे बेहद भावुक हो गए। उन्होंने अवार्ड जीतने के बाद कहा कि इस साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो गए और मुझे ये भी याद नहीं कि इस अवार्ड के लिए मैंने कितनी बार स्पीच की तैयारी की है। 

मेरे लिए ये किसी सपने से कम नहीं है। मैं बहुत भावुक और विनम्र हूं। यह दिन इतना खास है कि मुझे ये अवार्ड मेरे घर वालों के लिए सामने मिल रहा है। उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को ये अवार्ड डेडिकेट किया।

अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक की पूरी टीम को धन्यवाद किया और कहा कि इसके कारण उन्हें करियर का पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

Advertisement

ये भी पढ़ें - रवि गुप्ता की Bigg Boss 19 में हुई धमाकेदार एंट्री, अमाल से लेकर प्रणित तक घरवाले बने निशाना

नव्या नंदा ने अपने मामू अभिषेक बच्चन के लिए किया ये पोस्ट

रविवार को नव्या नंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ एक खुबसूरत फोटो शेयर की और अपने मामू के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि 'बधाई हो मामू हमारे हीरो!'

Advertisement

अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बा करें तो एक्टर आखिरी बार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अन्य कलाकारों के साथ हाउसफुल 5 में नजर आए थे। अब वे फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 12 October 2025 at 18:30 IST