अपडेटेड 13 August 2024 at 20:04 IST
एक्टर सचिन खेडेकर ने अजमेर दरगाह में लगाई हाजिरी, फिल्म के लिए मांगी दुआ
सचिन खेडेकर ने दरगाह में चादर पेश की और अपनी आने वाली फिल्म 'बयान' की कामयाबी की दुआ मांगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Actor Sachin Khedekar: राजस्थान के अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह में फिल्म अभिनेता सचिन खेडेकर ने मंगलवार को हाजिरी लगाई।
अभिनेता सचिन खेडेकर ने दरगाह में चादर पेश की और अपनी आने वाली फिल्म 'बयान' की कामयाबी की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने खेडेकर को दरगाह का तबर्रुक भेंट किया।
मीडिया से बात करते हुए अभिनेता सचिन खेडेकर ने कहा कि दस साल पहले ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत करने के लिए आया था। अब उनकी फिल्म बयान की शूटिंग अजमेर में की जा रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर वह दुआ मांगने आए हैं। बुलावा आने के बाद यहां मैं आ पाया। जो हम लोग फिल्म बना रहे हैं, वो बेशक कामयाब होगा।
खेडेकर ने आगे कहा कि थिएटर में जाने वाले लोग कम हो गए हैं। घर बैठकर फिल्म देखना लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी क्वालिटी में कोई फर्क नहीं है, लेकिन देखने वालों का नजरिया बदल गया है। घर पर सब लोग एक साथ बैठकर शो देखें।
Advertisement
बयान फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा चंद्रचूड़ सिंह और सचिन खेडेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हैं, जिनमें सिनेमैटोग्राफर उदित खुराना, प्रोडक्शन डिजाइनर विनय विश्वकर्मा और कॉस्ट्यूम डिजाइनर शिल्पी अग्रवाल शामिल हैं। अमला पोपुरी लोकेशन साउंड संभालेंगी, जबकि राहुल तंवर कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका में हैं।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 20:04 IST