अपडेटेड 1 February 2024 at 09:41 IST

Fighter Day 7 BO: नहीं चला Hrithik-Deepika की केमिस्ट्री का जादू! धड़ाम से गिरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Fighter Day 7 Box Office: सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Fighter Day 7 BO
फाइटर | Image: X

Fighter Day 7 Box Office: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘फाइटर’ को सिनेमाघरों में लगे हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। सात दिनों के बाद सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है।

‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपए के साथ ठीकठाक ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 40 करोड़ के साथ उड़ान भरने लगी। वीकेंड में भी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। जहां पहले शनिवार को 27.5 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं रविवार को नंबर 29 करोड़ तक पहुंच गए थे। हालांकि, मंडे के आते ही कलेक्शन धड़ाम से गिरने लगा।

एक हफ्ते बाद कैसा है ‘फाइटर’ का कलेक्शन?

Sacnilk ने सांतवे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर साझा किए हैं जो मेकर्स की चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं। शुरुआती आंकड़ों की माने तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ने डे 7 पर केवल 6.35 करोड़ रुपए का कोराबार किया है। हालांकि, ये केवल अनुमान है जिनमें बदलाव होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, सात दिनों के बाद फिल्म ‘फाइटर’ का बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 140.35 करोड़ रुपए हो गया है।

भारत में ‘फाइटर’ के बॉक्स ऑफिस नंबर चौंकाने वाले हैं। वीकेंड खत्म होते ही जैसे इसका कलेक्शन बुरी तरह गिरा है, ये देख सब चौंक गए हैं। भले ही देश में फिल्म का कलेक्शन दिन पर दिन गिरता जा रहा हो लेकिन विदेशों में ‘फाइटर’ अच्छा परफॉर्म कर रही है।

Advertisement

किस वजह से गिर रहा ‘फाइटर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

इस एक्शन फिल्म के प्रमोशन को लेकर मेकर्स ने ज्यादा मेहनत ही नहीं की। रिलीज से पहले की स्ट्रैटेजी काफी कमजोर थी। दर्शकों में भी ‘फाइटर’ को लेकर ज्यादा क्रेज नहीं देखा गया जो काफी हैरान करने वाला था। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे इंडस्ट्री के तीन बड़े सुपरस्टार होने के बाद बावजूद लोगों ने फिल्म देखने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।

ऊपर से फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से भी मिले-जुले रिव्यू मिले। वर्ड ऑफ माउथ कमाल कर सकती थी जो कुछ दिनों तक किया भी लेकिन मंडे ने आते ही सारा खेल बिगाड़ दिया। अब देखना होगा कि इस वीकेंड में ‘फाइटर’ क्या कमाल दिखा पाती है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Fighter Day 6 BO: वीकेंड के बाद क्रैश हुई Hrithik Roshan की फिल्म, छठे दिन की कमाई ने चौंकाया
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 February 2024 at 09:32 IST