अपडेटेड 31 January 2024 at 07:57 IST
Fighter Day 6 BO: वीकेंड के बाद क्रैश हुई Hrithik Roshan की फिल्म, छठे दिन की कमाई ने चौंकाया
Fighter Day 6 Box Office: पहले वीकेंड में फिल्म ‘फाइटर’ ने शानदार परफॉर्म किया। हालांकि, मंडे शुरू होते ही फिल्म की कमाई के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Fighter Day 6 Box Office: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म ‘फाइटर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार ली है। पहले वीकेंड में सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने शानदार परफॉर्म किया। फाइटर के बॉक्स ऑफिस नंबर तेजी से बढ़े लेकिन अब फिल्म की कमाई गिरती जा रही है। छठे दिन ‘फाइटर’ की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।
फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने 22 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की थी और फिर संडे तक आते आते कलेक्शन तेजी से बढ़ने लगा। हालांकि, मंडे शुरू होते ही फिल्म ‘फाइटर’ की कमाई के आंकड़े में गिरावट देखी जा रही है।
छठे दिन कैसा रहा फिल्म ‘फाइटर’ का कलेक्शन?
Sacnilk ने ‘फाइटर’ के डे 6 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े साझा किए हैं। Sacnilk की माने तो ऋतिक रोशन की एरियल एक्शन फिल्म ने रिलीज के बाद पहले मंगलवार यानि छठे दिन करीब 7.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं जिनमें बदलाव हो सकता है।
तेजी से गिर रहा फिल्म ‘फाइटर’ का कलेक्शन
‘फाइटर’ ने छह दिनों में सबसे ज्यादा कमाई रिलीज के दूसरे दिन यानि पहले शुक्रवार को की थी। ‘फाइटर’ ने दूसरे दिन करीब 40 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, उसके बाद कमाई फिर से गिरने लगी। तीसरे दिन 27.5 करोड़ रुपए और चौथे दिन 29 करोड़ रुपए की कमाई की। फिर आया पहला मंडे और कलेक्शन देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म मंडे टेस्ट पास नहीं कर पाई।
Advertisement
पहले मंडे को फिल्म ‘फाइटर’ ने 8 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी। 29 करोड़ रुपए के बाद कमाई का आंकड़ा गिरकर केवल 8 करोड़ रुपए तक ही सिमट कर रह गया था। फिर मंगलवार को कमाई में और गिरावट देखी गई। रिलीज के बाद पहले मंगलवार को फिल्म ‘फाइटर’ ने केवल 7.75 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।
रिलीज से पहले मेकर्स ने ‘फाइटर’ को हाइप-अप करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीम ने भी बड़े लेवल पर फिल्म का प्रमोशन किया था लेकिन मंडे को ‘फाइटर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से क्रैश कर गया है। ये वाकई बड़ा चौंकाने वाला है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 January 2024 at 06:59 IST