अपडेटेड 15 June 2025 at 12:58 IST

Father's Day: रकुल प्रीत सिंह से लेकर बिपाशा बसु तक... कोई हुआ भावुक तो किसी ने किया सलाम, सेलेब्स ने पिता पर ऐसे लुटाया प्यार

फादर्स डे पर सेलेब्स ने पिता के साथ बिताए पलों को शेयर किया है। आइए इन स्टार्स की स्पेशल पोस्ट पर नजर डालते हैं...

Follow : Google News Icon  
Celebs on Father's Day
Celebs on Father's Day | Image: Instagram

Fathers Day 2025: आज दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में आमजन से लेकर सेलेब्स तक अपने पिता पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। आज भी कई सितारों ने अपने पिता के लिए खास पोस्ट शेयर किए हैं। इस लिस्ट में रकुल प्रीत सिंह से लेकर बिपाशा बसु तक के नाम शामिल हैं।

बॉलीवुड सितारों ने अपने पोस्ट के जरिये पिता के अहसास और उनकी ताकत के बारे में बताया है। पोस्ट में सेलेब्स ने पिता के साथ बिताए पलों को शेयर किया है। आइए इन स्टार्स की स्पेशल पोस्ट पर नजर डालते हैं...

मेरे जीवन के दो स्तंभ- रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह ने इस खास मौके पर अपने पिता और ससुर के लिए भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिनमें पिता संग उनकी बचपन से लेकर अब तक की यादें शामिल है। फिर शादी के बाद ससुर से भी पिता सा भरपूर प्यार मिला उसकी भी झलक है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे जीवन के दो स्तंभों के लिए...पापा, आप मेरा पहला घर हैं- जिसने मुझे ऊंचा खड़ा होना, बड़े सपने देखना और दिल से जीना सिखाया। मेरे पहले कदम उठाते समय मेरा छोटा सा हाथ थामने से लेकर भीड़ में खड़े होकर सबसे जोर से जयकारे लगाने तक- आपकी ताकत हमेशा से ही मेरा सबसे बड़ा आराम रही है।'

उन्होंने आगे अपने ससुर के लिए लिखा, 'और फिर जीवन ने मुझे एक और अविश्वसनीय पिता का तोहफा दिया नकी गर्मजोशी, दयालुता और कृपा ने मुझे खुले हाथों से एक नए अध्याय में स्वागत किया। हमारी पहली बातचीत से ही, आपने मुझे परिवार जैसा महसूस कराया। मैं आपके प्यार, आपकी बुद्धिमत्ता और जिस तरह से आपने मुझे अपना माना है, उसके लिए बहुत आभारी हूं।'

Advertisement

उन्होंने आगे अपने दोनों पिता के लिए लिखा, 'मेरे एंकर, मेरे चीयरलीडर और मेरे निरंतर साथी होने के लिए आप दोनों का धन्यवाद। हैप्पी फादर्स डे!'

मेरी सबसे बड़ी ताकत- अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ अपनी हल्दी सेरेमनी से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुनील शेट्टी अपनी लाडली पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। अथिया ने इस प्यारी सी तस्वीर के साथ लिखा, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत को हैप्पी फादर्स डे। लव यू।'

Advertisement

सोहा अली खान ने यूं किया याद 

सोहा अली खान ने अपने पिता को याद करते हुए उनके साथ बचपन की कुछ तस्वीरें साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'जिन पिताओं को हम याद करते हैं और जिनसे हम जुड़े हुए हैं- हम आपसे प्यार करते हैं।'

हम मजबूत बाहों में- नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने भी इंस्टा पर कई तस्वीरें डाली हैं जिसमें वो अपने पापा प्रदीप सिंह धूपिया के साथ दिख रही हैं। वहीं उनके बच्चे अंगद बेदी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में अंगद के पिता बिशन सिंह बेदी भी है। इसके कैप्शन में उन्होंने अपने पिता और ससुर के लिए इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, ‘क्योंकि हमारी ताकत, हमारा प्यार, हमारा घर और हमारी खुशहाल जगह आपकी मजबूत बाहों में है... #happyfathersday हम आपसे प्यार करते हैं पापा। मैं आपके और आपके प्यार के बिना कुछ भी नहीं हूं...@pdhupia’

उन्होंने आगे लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं अंगद... सबसे अच्छे डैडी के लिए... @angadbedi हम आपसे प्यार करते हैं, आपको याद करते हैं और हर दिन आपके बारे में सोचते हैं पापा।'

हम भाग्यशाली लड़कियां- बिपाशा बसु

बिपाशा बसु ने अपने पिता के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की है। उन्होंने पिता को डेडिकेटेड पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे। देवी ने अब मुझसे कंपीट करना कर दिया है कि दुनिया में सबसे अच्छे पापा किसके हैं। हम भाग्यशाली लड़कियां हैं।'

यह भी पढ़ें: Fathers Day Special: कभी गुदगुदाएगी तो कभी रुलाएगी... इस फादर्स डे पिता के साथ देखें ये 7 फिल्में, दिन बन जाएगा और खास

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 12:52 IST