अपडेटेड 11 February 2024 at 15:07 IST
New York Fashion Week में ब्लैक सूट में नजर आईं फैशन दीवा Sonam Kapoor, देखें फोटोज
Sonam Kapoor At New York Fashion Week: न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर टॉमी हिलफिगर के शो में एक्ट्रेस सोनम कपूर को देखा गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sonam Kapoor At New York Fashion Week: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर, जो अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में न्यूयॉर्क में चल रहे न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर टॉमी हिलफिगर के शो में नजर आईं।
बॉसी लुक में छा गईं सोनम
एक्ट्रेस ने डबल ब्रेस्टेड ब्लू पैंट सूट पहना हुआ है, साथ ही ब्लू और व्हाइट स्ट्रिप शर्ट भी कैरी की हुई है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए उन्होंने बालों को खुला छोड़ा और रेड लिप कलर चुना।
फोटोज की शेयर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर डिजाइनर के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।
ऐसा रहा एक्सपीरियंस
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''एक आइकोनिक लोकेशन और एक शानदार शो में मेरे पसंदीदा न्यूयॉर्क में टॉमी हिलफिगर का 36 घंटे का एक्सपीरियंस कितना अद्भुत है.. पिछले कुछ समय में मुझे सबसे ज्यादा मजा आया। मुझे यह मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद..।''
Advertisement
आपको बता दें, एक ग्लोबल फैशन रिपोर्ट के अनुसार, सोनम.. ज़ेंडया, काइली जेनर, केंडल जेनर, ब्लैकपिंक, बीटीएस आदि जैसी मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल थीं, जिनका 2023 में लक्जरी फैशन ब्रांडों के लिए सबसे अधिक प्रभाव था।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोनम के पास दो टेंट पोल प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से एक 'बैटल फॉर बिटोरा' है। अन्य प्रोजेक्ट्स का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 February 2024 at 14:56 IST