sb.scorecardresearch

Published 19:46 IST, October 13th 2024

डॉग 'टफी' संग मस्ती करते नजर आए फरहान अख्तर, फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

सोशल मीडिया पर अपने डॉग टफी के साथ अभिनेता और फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने एक फोटो पोस्‍ट की है, जिसमें दोनों को मस्‍ती करते हुए देखा जा सकता है।

Follow: Google News Icon
  • share
Farhan Akhtar
Farhan Akhtar | Image: IANS

Farhan Akhtar: सोशल मीडिया पर अपने डॉग टफी के साथ अभिनेता और फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने एक फोटो पोस्‍ट की है, जिसमें दोनों को मस्‍ती करते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में पर कैप्शन देते हुए अभिनेता ने लिखा , "टफी ट्रेनर बनना चाहता है.. क्या कहते हैं।'' तस्वीर में टफी के हाव भाव और कुछ मजेदार व्यवहार को बखूबी कैद किया गया है। इसके अलावा, फरहान ने अपने दोस्त समीर जौरा का जिक्र किया है।

अभिनय करने के अलावा फरहान एक फिल्म निर्माता भी हैं और रितेश सिधवानी के साथ मिलकर वह 1999 से एक्सेल एंटरटेनमेंट नाम की फि‍ल्म कंपनी चला रहे है। 2001 में उन्होंने 'दिल चाहता है' के साथ निर्देशन में अपना डेब्यू किया। इस फिल्‍म में उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ हिंदी फि‍ल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिलाया। उन्होंने "लक्ष्य" (2004) और 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011), "भाग मिल्खा भाग" जैसी सफल फि‍ल्में बनाई। जिसके लिए उन्‍हें प्रशंसा के साथ सफलता भी मिली। उनकी आने वाली फिल्म 120 बहादुर है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है।

फरहान '120 बहादुर' के बारे में अपने फैंस को अपडेट देते रहते है। उन्होंने लद्दाख में फिल्म की शूटिंग की और पहाड़ों से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की। उन्होंने हाल ही में घाटी में साइकिल चलाते हुए अपनी एक वीडियो भी शेयर की थी। फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर भी एक फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। फरहान और जोया ने सलमान खान के साथ मिलकर हाल ही में प्राइम वीडियो के लिए एक डॉक्यूमेंट्री "एंग्री यंग मैन" का सह-निर्माण किया। यह डॉक्यूमेंट्री लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के जीवन पर आधारित है।

यह भी पढ़ें… 'तुम्हारी कमर पर...' जब Mallika Sehrawat से डायरेक्टर ने कर दी थी ये डिमांड, एक्ट्रेस ने खोले कई राज

Updated 19:46 IST, October 13th 2024