अपडेटेड 6 April 2025 at 20:15 IST
जब शादी के बाद फराह खान से सिलबट्टे पर मसाला पिसवाती थीं सास, कोरियोग्राफर ने सुनाया मजेदार किस्सा
Farah Khan: कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया कि कैसे उनकी सास उनसे मिक्सर की जगह सिलबट्टे पर मसाला पीसने के लिए कहती थीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Farah Khan: मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी काफी पॉपुलर हैं। वो कभी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से बताने से कतराती नहीं हैं। इस बार उन्होंने कैमरे पर बात करते हुए अपने ससुराल के दिनों को याद किया है जब वो नई नवेली शादी करके गई थीं।
2004 में फराह खान ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड शिरीष कुंदर से शादी की थी। अब फराह ने खुलासा किया है कि कैसे एक साउथ इंडियन परिवार में शादी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। उनकी सास गीतांजलि कुंदर उनसे सिलबट्टे पर मसाले पीसने के लिए कहती थीं।
फराह खान से सास सिलबट्टे पर पिसवाती थीं मसाला
फराह हाल ही में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के घर गई थीं जहां उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सास ने एक बार उन्हें सिलबट्टे पर मसाला ना बनाने के लिए ताना मारा था। ये तब की बात है जब फराह की नई नई शादी हुई थी और उनकी सास मिक्सर में मसाला पीसने पर नाराज हो गई थीं।
कोरियोग्राफर के मुताबिक, “एक बार मेरी सास ने मुझसे कहा, इन मसालों को हाथ से पीसना, सिलबट्टे का इस्तेमाल करना। इन्हें मिक्सर में मत पीसना। मैंने सोचा, ‘किसके पास इतना टाइम है भाई’?”
Advertisement
फराह ने आगे खुलासा किया कि कैसे उनकी सास को लगता है कि सिलबट्टे पर मसाला पीसने से खाने में अच्छा स्वाद आता है। ये सुनकर करिश्मा हैरान रह गई थी। डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी सास से कहा था कि मसाले को सिलबट्टे पर पीसो या मिक्सर में, खाने का टेस्ट सेम ही रहता है।
फराह खान और शिरीष कुंदर की लव स्टोरी
फराह खान और शिरीष कुंदर की लव स्टोरी फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर शुरू हुई थी। शिरीष का कोरियोग्राफर पर बड़ा वाला क्रश था। उन्हें एडिटर की नौकरी के लिए हायर किया गया था। वो फराह से शादी करना चाहते थे। शिरीष ने उनसे कहा कि अगर वो सीरियस हैं, तभी रिश्ता आगे बढ़ाएंगे। फिर फराह ने आखिरकार उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया। फराह और शिरीष तीन बच्चों के माता-पिता हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 20:15 IST