अपडेटेड 16 August 2025 at 21:58 IST

'मैं अपने भाई के घर नहीं...', फैसल खान ने आमिर खान से तोड़ा नाता, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप; लीगल एक्शन की भी कही बात!

फैसल खान ने अपने भाई आमिर खान और उनके परिवार से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई तक की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Faissal Khan Aamir Khan
Faissal Khan Aamir Khan | Image: Instagram

Aamir Khan Brother Faissal Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने बीते दिनों भाई आमिर खान और उनके परिवार के बारे में कुछ बेबाक बयान दिए। अब सामने आई हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने एक्टर और उनके परिवार से सारे रिश्ते-नाते तोड़ लिए हैं।

'मेला' फिल्म में आमिर खान और फैसल खान की दोस्ती जितनी करीबी थी, आज दोनों के बीच दूरियां उससे कहीं ज्यादा बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फैसला खान ने परिवार के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है।  

मैं अपने भाई के घर नहीं रहूंगा- फैसल

फैसल खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'आज से मैं अपने भाई आमिर खान के घर नहीं रहूंगा और न ही उनसे किसी तरह का मानसिक भत्ता लूंगा। मैंने परिवार से सभी संबंध तोड़ने का फैसला बहुत सोच-समझकर और पुरानी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखते हुए लिया है।'

Uploaded image

मुझे घर में कैद करके रखा गया- फैसल खान

उन्होंने आगे कहा, 'साल 2005 से 2007 के बीच मुझे जबरन गैर जरूरी दवाईयां दी गईं। मुझे मेरी मर्जी के खिलाफ घर में कैद करके रखा गया। ये किसी 'हाउस अरेस्ट' जैसा था। ये सबकुछ सिर्फ परिवार के निजी फायदों के लिए किया गया।'

Advertisement

'अदालत ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया'

फैसल ने आगे कहा, '2007 में परिवार के कुछ लोगों ने मुझपर सिग्नेचर करने के अधिकार को छोड़ने का दबाव डाला जिसके बाद मैंने घर छोड़ दिया। मेरी मां जीनत और बड़ी बहन निखत हेगड़े ने मेरे खिलाफ गलत बयान दिया कि मुझे पैरोनॉइड सिजोफ्रेनिया है और मैं समाज के लिए खतरा हूं। साल 2008 में अदालत ने मेरे पक्ष में अंतिम निर्णय दिया और परिवार के आरोपों को गलत बताया।'

परिवार पर लगाया साजिश रचने का आरोप

उन्होंने आगे परिवार पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। फैसल ने कहा, 'मेरा परिवार एक बार फिर मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है। बदनाम कर रहा है। उन्होंने गलत बयान दिया कि मैं गुमराह कर रहा हूं और तथ्यों को गलत तरीके से रख कर रहा हूं।' इसके साथ ही उन्होंने निजता का सम्मान करने की अपील की। यही नहीं अगले महीने कोर्ट जाकर परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी बात कही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ऐसी बेवकूफी भरी गलतियां...', बिपाशा बसु को 'मर्दाना' कहने पर बवाल, मृणाल ठाकुर को लेकर ये क्या कह गईं हिना खान?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 21:58 IST