अपडेटेड 23 December 2025 at 08:04 IST

Fact Check: Avatar 3 में गोविंदा ने किया कैमियो? थिएटर से वायरल हो रही PHOTOS; जानें क्या है सच्चाई

थिएटर से 'अवतार 3' की कुछ तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसकी सच्चाई क्या है, चलिए बताते हैं।

Follow : Google News Icon  
Govinda
Govinda | Image: x

Avatar 3: जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी 'अवतार: फायर एंड ऐश' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस बीच गोविंदा क दावा आज भी  सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें 'अवतार' का ऑफर मिला था। शरीर पर पेंट करने की डिमांड के चलते उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इन सबके बीच 'अवतार 3' से गोविंदा का कथित कैमियो वायरल हो रहा है। खैर, इससे पहले कि आप इसे सच मान लें, चलिए पूरी सच्चाई से वाकिफ कराते हैं।

सोशल मीडिया पर लगातार 'अवतार 3' से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो थिएटर से तस्वीरें शेयर किए जा रहे रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि 'अवतार' के तीसरे पार्ट में गोविंदा की एंट्री हुई है।

'अवतार 3' में गोविंदा की एंट्री?

AI से बनाई गई वीडियो में गोविंदा की त्वचा नीली दिख रही है। इसमें वो अवतार के रूप में हैं और अपना पॉपुलर डायलॉग 'हटा सावन की घटना, बत्ती बुझा...' बोलते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और वायरल हो रही तस्वीर में गोविंदा गुजराती स्टाइल की रंग-बिरंगी जैकेट में दिखाई दिए। इन तस्वीरों के चलते फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं कि क्या सचमुच एक्टर ने कैमियो किया है। लेकिन यह सच नहीं है। वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो फेक हैं और AI जनरेटेड है। गोविंदा 'अवतार 3' का पार्ट नहीं हैं।

क्यों वायरल हो रहे मीम?

अब अगर आपके मन में सवाल उठ रहा है कि ये मीम क्यों वायरल होने लगे? तो बता दें कि गोविंदा ने खुद एक इंटरव्यू में दावा किया था कि फिल्म के लिए जेम्स कैमरून की पहली पसंद वो थे। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था, क्योंकि उन्हें आइडिया पसंद नहीं आया।

Advertisement

गोविंदा ने क्या कहा था?

गोविंदा ने कहा था, 'कुछ सालों पहले अमेरिका में जेम्स कैमरून से मुलाकात हुई थी। जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो दिव्यांग है, इसलिए मैंने कहा कि ये फिल्म नहीं करूंगा। मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपये की पेशकश हुई थी और बताया गया कि 410 दिन का शूट होगा। मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपना शरीर पेंट करूंगा तो अस्पताल चला जाऊंगा।'

यह भी पढ़ें: OTT Release: OTT पर इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म-वेब सीरीज की LIST

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 December 2025 at 08:04 IST