अपडेटेड 21 April 2024 at 10:32 IST

ईशा देओल ने कराए लिप फिलर्स? नया लुक देख फैंस ने पकड़ा सिर, बोले- चेहरे के साथ ये क्या कर लिया

Esha Deol Viral: ईशा देओल हाल ही में मथुरा पहुंचीं जहां उनका बदला बदला लुक देख फैंस थोड़े हैरान रह गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Esha Deol
ईशा देओल | Image: X

Esha Deol Viral: ईशा देओल इन दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा में समय बिता रही हैं। मथुरा से उनकी मां और बीजेपी नेता हेमा मालिनी (Hema Malini) लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। ईशा एक दिन पहले ही मथुरा गई हैं जहां उनका बदला बदला लुक सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है।

हेमा के प्रचार के लिए उनकी दोनों बेटियां अहाना देओल और ईशा देओल मथुरा पहुंची हैं। उन्होंने कान्हा की नगरी में सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। फिर बाद में एक्ट्रेस ने एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था जहां उन्होंने स्कूल के बच्चों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए।

ईशा देओल ने कराए हैं लिप फिलर्स?

मथुरा से धूम फेम एक्ट्रेस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें फैंस उन्हें देख थोड़ा हैरान रह गए हैं। उन्हें ईशा का लुक कुछ बदला बदला लग रहा है। जैसे ही एक्ट्रेस का मथुरा दौरे से वीडियो सामने आया, वैसे ही ये तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे देख कुछ नेटिजंस का दावा है कि ईशा देओल ने शायद ‘लिप फिलर्स’ (Esha Deol Lip Fillers) कराए हैं इसलिए वह अलग लग रही हैं। 

ईशा और अहाना ट्रेडिशनल अवतार में मथुरा नगरी पहुंची थी। उन्होंने सूट पहना हुआ था और माथे पर बिंदी लगाई थी। जहां कुछ फैंस ईशा को एथनिक अंदाज में देख खुश हो गए हैं तो वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जिनकी नजरें उनके लिप्स पर ठहर गईं। फैंस ने नोटिस किया कि कैसे उनके लिप्स पहले से थोड़े सूजे हुए लग रहे थे।

Advertisement

ईशा देओल को देख फैंस हुए कन्फ्यूज!

सोशल मीडिया पर कल से ही ईशा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। फैंस उनका नया लुक देख थोड़े निराश लग रहे हैं। एक ने लिखा- ‘एक समय पर ईशा देओल कितनी खूबसूरत लगती थीं, अब उन्हें क्या हो गया’। वहीं दूसरे यूजर ने पोस्ट किया- ‘ईशा ये आपने अपने चेहरे के साथ क्या कर लिया’। यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

बता दें कि ईशा ने कुछ समय पहले ही भरत तख्तानी से तलाक की घोषणा की थी। कपल ने शादी के करीब 12 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, तलाक के पीछे के कारण का अभी खुलासा नहीं हुआ है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर की ऐसी फोटो, फैंस बोले- लगता है तलाक…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 10:32 IST