अपडेटेड 17 March 2024 at 14:22 IST

Emraan Hashmi: भाई गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं… फैन के इस सवाल का एक्टर ने दिया ऐसा जवाब, हुआ वायरल

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने अपने एक्स हैंडल के जरिए फैंस से इंटरैक्ट किया। उन्होंने #Askemraanshowtime सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

Follow : Google News Icon  
Emraan Hashmi
इमरान हाशमी | Image: instagram

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिनकी फिल्मों से ज्यादा उनके गाने और किसिंग सीन्स सुर्खियों में रहे हैं। इन दिनों वह अपने रोल के साथ तरह तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं जो फैंस को पसंद भी आ रहे हैं। उनका शो ‘शोटाइम’ हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे अच्छे रिव्यू मिले हैं। इस बीच, एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से गुफ्तगू की। 

इमरान हाशमी ने 16 मार्च को अपने एक्स हैंडल के जरिए फैंस से इंटरैक्ट किया। उन्होंने #Askemraanshowtime सेशन रखा था जिसमें लोगों ने एक्टर से तरह-तरह के सवाल किए जिनका आवारापन फेम एक्टर ने जवाब भी दिया। इस बीच, एक फैन ने उनसे गर्लफ्रेंड बनाने के लिए टिप्स भी मांग ली जिसका इमरान ने बड़ा मजेदार जवाब दिया है।

इमरान हाशमी ने फैन को बताया- गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं

एक फैन ने ट्वीट करते हुए एक्टर से पूछा- ‘भाई गर्लफ्रेंड कैसे बनाते हैं, थोड़े से टिप्स दे दो प्लीज’। इसके जवाब में इमरान हाशमी ने जो लिखा है, वो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने रिप्लाई देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा- 

“मेरी 2004 से 2010 तक कोई भी फिल्म उठाकर देख लो। कुछ टिप्स जरूर मिल जाएंगी”। उनका जवाब देखकर वो फैन दोबारा लिखता है- ‘थैंक्यू भाई, मैं भी गर्लफ्रेंड वाला बनूंगा अब’। 

Advertisement

Meri 2004 se 2010 tak koi bhi film utha kar dekh lo . Kuch tips zaroor mil jayengi

— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 16, 2024

इमरान हाशमी ने आगामी फिल्मों पर दिया अपडेट

एक फैन ने एक्टर से पूछा कि उनकी फिल्म ‘हरामी’ कब रिलीज होगी। इसके जवाब में इमरान लिखते हैं- ‘वह इस साल त्योहारों पर आ सकती है’। दूसरे फैन ने लिखा- ‘सर आवारापन 2 बना लो’। इसके जवाब में एक्टर ने लिखा- ‘मैं भी वहीं सोच रहा था’।

एक फैन ने ओजी पर अपडेट मांगा तो इमरान हाशमी ने रिप्लाई देते हुए लिखा- ‘ये सितंबर में रिलीज होने वाली है’। यहां देखें सबके रिएक्शन-

Advertisement

Main bhi wahi soch raha tha

— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 16, 2024

That will mostly go into the festivals this year

— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 16, 2024

It’s geared to release in September !!

— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 16, 2024

ये भी पढ़ेंः Sidhu Moose Wala: 58 की उम्र में इस तकनीक की मदद से मां बनीं चरण कौर, जानिए क्या होता है ये

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 14:22 IST