अपडेटेड 24 March 2023 at 08:53 IST
Emraan Hashmi को सजा के तौर पर मिला था हीरो का रोल, दिलचस्प है एक्टर बनने का किस्सा
Emraan Hashmi Acting Story: इमरान के एक्टर बनने के पीछे बेहद ही दिलचस्प कहानी है। दरअसल, उन्हें सजा के तौर पर हीरो का रोल मिला था लेकिन....
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड में एक्टिंग से लेकर रोमांटिक सॉन्ग्स तक के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर इमरान हाशमी 24 मार्च 2023 को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इमरान का जन्म 40-50 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मेहरबानों के घर में 24 मार्च 1979 को मुंबई में हुआ था। एक्टर का जन्म भले ही फिल्मी परिवार में हुआ लेकिन वो कभी भी फिल्मों में नहीं जाना चाहते थे। उनके बॉलीवुड में जाने का एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा है।
इमरान हाश्मी का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं था। दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने वाले इमरान को सजा के तौर पर फिल्मों में लाया गया था। लेकिन खराब एक्टिंग के चलते इन्हें पहली ही फिल्म से बाहर निकाल दिया। इस वाकये से एक्टर की ईगो को ठेस पहुंची और उन्होंने फिल्मों में जाने की ठान ली।
इस फिल्म ने Emraan Hashmi को बनाया स्टार
इसके बाद Emraan बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के रास्ते पर चल पड़े। उन्होंने साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड में किया इस मूवी में उन्हें नोटिस किया गया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म इरोटिक थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' आई इस मूवी ने इमरान को स्टार बना दिया। 5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
एक्टिंग नहीं बल्कि इससे मिली पहचान
इमरान को उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके रोमांटिक गानों के लिए भी जाता है उनकी फिल्म हर गाना हिट होता है और दर्शकों को काफी पसंद आता है। यही वजह रही की इमरान को पहचान तो मिली लेकिन उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनके गानों के लिए। एक्टर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
Advertisement
क्या है Emraan Hashmi की खास बात
आपको बता दें कि इमरान हाशमी को बॉलीवुड में किसिंग किंग के नाम से भी जाना जाता है। उनकी हर फिल्म भी किस सीन जरूर होता है। हालांकि, कई बार इसकी वजह से पत्नी के साथ उनकी नोक-झोंक भी हो जाती है लेकिन खास बात यह है कि आज तक इमरान का किसी को-स्टार से नाम नहीं जुड़ा है।
यह भी पढ़ें... मां के निधन के बाद एक दिन नहीं की थी Emraan Hashmi ने शूटिंग, दो दिन का शूट एक दिन में किया
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 March 2023 at 07:45 IST