अपडेटेड 12 April 2024 at 12:39 IST
जब मल्लिका शेरावत को देख बदला इमरान हाशमी के चेहरे का एक्सप्रेशन, 20 साल पहले एक KISS पर हुआ था बवाल
Emraan Hashmi And Mallika Sherawat: अब सालों बाद इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत मिलेंगे तो जाहिर है कि सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू होगी ही।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Emraan Hashmi And Mallika Sherawat: एक समय पर बॉलीवुड पर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से राज करने वाले ऑनस्क्रीन कपल इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को सालों बाद एक साथ स्पॉट किया गया है। मर्डर फेम कपल को गुरुवार रात को फिल्ममेकर आनंद पंडित की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन पर देखा गया जिसके वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत इवेंट में अलग अलग पहुंचे थे। फिर जैसे ही दोनों ने एक दूसरे को देखा (Emraan Hashmi And Mallika Sherawat Reunite) तो मुस्कुराते हुए एक-दूसरे की तरफ बढ़ गए और बातें करने लगे। पैपराजी के कहने पर दोनों ने कैमरे के लिए साथ में पोज भी दिए हैं।
जब सालों बाद मिले इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत
अब सालों बाद इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत मिलेंगे तो जाहिर है कि सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू होगी ही। दोनों के साथ में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसपर फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक फैन ने नोटिस किया कि कैसे मल्लिका से मिलकर इमरान हाशमी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे फैन ने सवाल किया कि क्या जल्द मर्डर 4 भी आने वाली है। कुछ फैंस ने एक्टर के उन पुराने बयानों को भी याद किया जब उन्होंने मल्लिका को ट्र्रोल किया था।
Advertisement
इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की लड़ाई
ये सब शुरू हुआ था तब जब टाइगर 3 स्टार ने मल्लिका शेरावत के बारे में कंट्रोवर्शियल बयान दिया। उन्होंने ये बयान एक सेलिब्रिटी चैट शो में दिया था जिसमें उनसे अपने सबसे अच्छे और सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस के बारे में पूछा गया। इमरान ने सबसे खराब ऑनस्क्रीन किस में मल्लिका शेरावत का नाम लिया था। इसके बाद से उनके और मल्लिका की दोस्ती में दरार आ गई थी।
बाद में मल्लिका ने भी एक्टर को अनोखे अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इमरान से ज्यादा अच्छा किसर तो वो सांप है जिसे उन्होंने फिल्म ‘हिस्स’ में किस किया था। हालांकि, अब लग रहा है कि दोनों ने अपने गिले-शिकवे पीछे रखते हुए सारा नाराजगी दूर कर ली है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 12:33 IST