अपडेटेड 21 February 2025 at 14:07 IST

'इमरजेंसी' 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी : कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। यह फिल्म अपने सेंसर प्रमाणपत्र तथा सिख समुदाय को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के आरोपों के कारण विवादों में रही और कई बार रिलीज टलने के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Kangana Ranaut starrer Emergency will release on January 17
Kangana Ranaut starrer Emergency will release on January 17 | Image: X

Emergency on Netflix: अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। यह फिल्म अपने सेंसर प्रमाणपत्र तथा सिख समुदाय को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के आरोपों के कारण विवादों में रही और कई बार रिलीज टलने के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

आपातकाल के समय पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। वह इसकी निर्देशक एवं निर्माता भी हैं। रनौत ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा , ‘‘ 17 मार्च से नेटफ्लिक्स पर ...’’

ये भी पढ़ें- ‘बदलापुर’ के 10 साल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 14:07 IST