sb.scorecardresearch

Published 16:45 IST, October 10th 2024

Dussehra: लाल किले की लव कुश रामलीला इस बार होगी खास, 'सिंघम अगेन' की स्टार कास्ट करेगी रावण का वध

Singham Again Stars on Lav Kush Ramlila: इस बार 12 अक्टूबर को 'दशहरे' को और खास बनाने के लिए 'सिंघम अगेन'की स्टार कास्ट को बुलाया गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Kareena Kapoor Khan, Rohit Shetty,  Arjun Kapoor
Kareena Kapoor Khan, Rohit Shetty, Arjun Kapoor | Image: IANS

Singham Again Stars on Lav Kush Ramlila: 'बुराई पर अच्छाई की जीत' का त्योहार 'दशहरा' (Dussehra) जल्द ही दस्तक देने वाला है। नवरात्र के समापन के बाद 'दशहरा' के आगमन के लिए महज 48 घंटों से भी कम का वक्त बचा है। ऐसे में इस बार के 'दशहरा' के लिए राजधानी में स्पेशल तैयारियां की गई हैं। इस बार लव कुश रामलीला बेहद खास होने वाला है।

जी हां, इस बार दिल्ली के लाल किला स्थित लव कुश रामलीला मैदान में 'सिंघम अगेन' के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में खासा उत्साह है। दशहरे के मौके पर राम की वीर विजय के जश्न को और शानदार बनाने के लिए 'सिंघम अगेन' में लीड रोल प्ले कर रहे अजय देवगन और करीना कपूर को बुलाया गया है।

रावण का दहन करेंगे 'सिंघम अगेन' के कलाकार

जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर यानी 'दशहरा' के मौके पर लाल किला स्थित लव कुश रामलीला मैदान में रावण दहन के लिए 'सिंघम अगेन' के कलाकारों को इनवाइट किया गया है। लीला अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस बार 'सिंघम अगेन' के कलाकारों को न्योता दिया है। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन और करीना कपूर ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और उन्होंने आने के लिए हांमी भर दी है।  

उन्होंने आगे कहा कि 12 अक्टूबर को रोहित शेट्टी, अजय देवगन और करीना कपूर लव कुश रामलीला में रावण का वध करेंगे और बुराई पर अच्छाई की जीत को स्थापित करेंगे।

कॉप यूनिवर्स में रामायण का ट्विस्ट

बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' रामायण की थीम पर बनाई गई है, जिसमें अजय देवगन राम, करीना कपूर सीता, टाइगर श्रॉफ लक्ष्मण, रणवीर सिंह हनुमान, अर्जुन कपूर रावण और अक्षय कुमार जटायु के किरदार में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने 'मजेदार, मसालेदार और जोरदार' करार दिया। फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों को इतना मजा आया कि अब वो फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

‘सिंघम अगेन’ का ‘भूल भुलैया 3’ से क्लैश

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में शामिल 'सिंघम' की अगली फ्रैंचाइजी ‘सिंघम अगेन’ दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर जमकर आतिशबाजी होने वाली है क्योंकि हिंदी सिनेमा की दो सबसे बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है। अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ का सामना कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ से होने वाला है। अब कौन सी फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है ये तो देखने वाली बात होगी। 

यह भी पढ़ें: Singham Again: जन्म से पहले ही रणवीर-दीपिका की बेटी ने बॉलीवुड में मार ली थी एंट्री? एक्टर का खुलासा

Updated 18:00 IST, October 10th 2024