अपडेटेड 27 December 2025 at 13:49 IST

'सफलता सिर चढ़ गई...', Akshaye Khanna ने 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद छोड़ी Drishyam 3 तो भड़के प्रोड्यूसर, लेंगे लीगल एक्शन

Akshaye Khanna On Drishyam 3: 'धुरंधर' की सफलता के बाद दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना के बाहर होने पर प्रोड्यूसर का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक्टर को लीगल नोटिस भेजने की बात कही है। वहीं, फिल्म में अक्षय को जयदीप अहलावत ने रिप्लेस कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Akshyae Khanna
Akshyae Khanna | Image: Social Media

Akshaye Khanna: 'धुरंधर' की सफलता के बाद अक्षय खन्ना के सितारे बुलंदियों पर हैं। फिल्म में 'रहमान डकैत' के किरदार में उनको खूब तारीफें मिली। हालांकि इसके बीच ही फैंस को तब बड़ा झटका लगा, जब ये खबर आई कि अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 छोड़ दी है। अब फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने अक्षय खन्ना के अनप्रोफेशनल अप्रोच पर सवाल उठाए है। इतना ही नहीं उन्होंने तो एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी बात कही है।

अक्षय खन्ना 'दृश्यम 2' का हिस्सा थे। धुरंधर की सक्सेस के बाद ये खबर आने लगी कि वो अब दृश्यम 3 का हिस्सा नहीं होंगे। शुरू में इसके पीछे की वजह फीस बताई गई। अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने पर खुलकर बात की है।

अक्षय के फिल्म छोड़ने पर भड़के प्रोड्यूसर

कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उनके दृश्यम 3 छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “हमने अक्षय खन्ना के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हुई थी। उन्होंने जिद की कि वे विग पहनना चाहेंगे, लेकिन अभिषेक पाठक (निर्देश) ने उन्हें समझाया कि यह ठीक नहीं होगा, क्योंकि इससे कहानी की निरंतरता में समस्या आएगी, क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है। उन्होंने उनकी बात समझ ली और अपनी यह मांग छोड़ने को तैयार हो गए।"

उन्होंने आगे बताया कि फिर उनके आसपास के चमचों ने उन्हें सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए, उन्होंने फिर से अनुरोध किया। अभिषेक मान गए और इस बारे में उनसे बात करने को भी तैयार थे। फिर, उन्होंने हमें बताया कि वे फिल्म का हिस्सा बिल्कुल नहीं बनना चाहते।

Advertisement

‘जब कुछ नहीं थे अक्षय, तब…’

कुमार मंगत पाठक ने आगे अक्षय खन्ना पर भड़कते हुए यह भी कहा कि एक समय था जब वो कुछ भी नहीं थे। उसी दौरान मैंने उनके साथ 'सेक्शन 375' (2019) में बनाई थी। कई लोगों ने तब भी उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी क्योंकि वो अनप्रोफेशनल हैं। सेट पर उनकी एनर्जी काफी टॉक्सिक रहती थी। 'सेक्शन 375' से उन्हें पहचान मिली। बाद में मैंने उन्हें 'दृश्यम 2' में लिया। 'दृश्यम 2' के बाद ही उन्हें बड़े ऑफर मिलने शुरू हुए। उससे पहले वह 3-4 साल तक घर पर बैठे रहे थे।

उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको ऐसा लगता है कि वो सुपरस्टार बन गए हैं, तो उन्हें किसी स्टूडियो को बड़े बजट की फिल्म का ऑफर देकर देखना चाहिए कि कौन उसे मंजूरी देता है। कुछ अभिनेता मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करते हैं और जब वो फिल्में हिट हो जाती हैं, तो उन्हें लगने लगता है कि वे ही स्टार हैं। सफलता उनके सिर चढ़ गई है।

Advertisement

‘अक्षय फिल्म में है या नहीं… फर्क नहीं पड़ता’

कुमार मंगत पाठक ने इस दौरान खुलासा किया कि जब उन्होंने अलीबाग के अपने फार्महाउस में स्क्रिप्ट सुनी, तो उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने हमसे कहा, ‘यह 500 करोड़ रुपये की फिल्म है। मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी स्क्रिप्ट नहीं सुनी है’। उन्होंने अभिषेक और राइटर को गले भी लगाया। फिर हमारी बातचीत हुई, जिसके बाद हम फीस पर सहमत हो गए। हमने एग्रीमेंट पर साइन भी कर दिए। उन्हें एडवांस भी मिला, जबकि हमने उनके कपड़ों के लिए डिजाइनर को पेमेंट किया। फिर शूटिंग से 10 दिन पहले, उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

लीगल एक्शन लेने की कही बात

उन्होंने कहा, “दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में है या नहीं। अब जयदीप अहलावत ने उनकी जगह ले ली है। हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है और सबसे जरूरी बात, हमें बेहतर इंसान भी मिला है।" प्रोड्यूसर ने आगे कहा कि मुझे उनके बर्ताव की वजह से नुकसान हुआ है। मैं लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं। मैंने उन्हें पहले ही लीगल नोटिस भेजा है, उन्हें अभी इसका जवाब देना है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर से निकलते ही अमाल मलिक का 'मिस्ट्री गर्ल' संग टूटा रिश्ता, सिंगर ने खुद को बताया सिंगल, कहा- प्यार में कभी लकी…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 13:49 IST