अपडेटेड 8 January 2024 at 13:41 IST
'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये...' Lakshadweep पर Amitabh Bachchan का ट्वीट हुआ वायरल
Amitabh Bachchan on Lakshadweep: लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव बहस के बीच अब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखी है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Amitabh Bachchan on Lakshadweep: देशभर में लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव की बहस छिड़ी हुई है। इस बीच कई मशहूर हस्तियों ने लक्षद्वीप को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया है। कई फिल्मी सितारे भी अब तक लक्षद्वीप के समर्थन में अपनी बात कह चुके हैं। जिनमें कंगना रनौत, ईशा गुप्ता, श्रद्धा कपूर, जॉन अब्राहम, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सितारे शामिल है। अब इस लिस्ट में एक नाम और शामिल हो चुका है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- मालदीव वर्सेज लक्षद्वीप पर अमिताभ बच्चन की राय
- एक्स पर पोस्ट की शेयर
- कहा, 'हम आत्मनिर्भर हैं'
जी हां, अब दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने लक्षद्वीप के समर्थन में पोस्ट कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन किसी भी मुद्दे पर हमेशा खुलकर अपना पक्ष रखते हैं। ऐसे में एक्टर ने अब मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय साझा की है।
सहवाग की पोस्ट की शेयर
Advertisement
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया। जिसमें सहवाग ने भारत के कई अलग-अलग समुद्री तटों की तस्वीरें शेयर कर मालदीव के तंज को आपदा में अवसर बताया था। आइए पहले जान लेते हैं कि सहवाग ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए क्या लिखा था।
सहवाग ने लिखा
Advertisement
सहवाग ने लिखा, 'चाहे वो उडुपी के खूबसूरत बीच हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत बीच हों, भारत में ऐसे कई अनएक्सप्लोरड जगहें हैं, जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के साथ बहुत कुछ बेहतर किया जा सकता है।' इसके अलावा भी सहवाग ने अपनी इस पोस्ट में काफी कुछ लिखा था।
अमिताभ बच्चन ने लिखा
वहीं, सहवाग के इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने सहमति जताई और लिखा, 'वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी धरती के हक में है .. हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वह बेहद सुंदर जगहें हैं.. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस बेहद अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं, हम आत्मनिर्भर हैं, हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये। जय हिन्द।'
क्या है मामला?
लक्षद्वीप और मालदीव की तुलना के बीच अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये मामला तब सामने आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप पहुंचे थे। जहां से उन्होंने समुद्र किनारे अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों से विदेश जाने के बजाय देश में ही घूमने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील के बाद मालदीव में रहने वाले लोगों ने लक्षद्वीप से अपनी तुलना करनी शुरू कर दी थी। जिसकी वजह से मालदीव्स वर्सेज लक्षद्वीप की बहस छिड़ गई।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 January 2024 at 13:41 IST